BIZ DEAL: Apple से लेकर Samsung के मंहगे फोन्स पर तगड़ी छूट, 13 रुपए में मिलेगा शानदार स्मार्टफोन्स

BIZ DEAL: Amazon की Great Republic Day Sale 2026 की शुरुआत 16 जनवरी से होगी. इसमें Apple, Samsung, OnePlus और अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट मिलेगी. HDFC कार्ड पर अतिरिक्त 10% डिस्काउंट और EMI सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

BIZ DEAL
BIZ DEAL
social share
google news

Amazon Great Republic Day Sale 2026: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न (Amazon) अपनी धमाकेदार 'ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026' लेकर आ रही है. यह सेल 16 जनवरी 2026 से लाइव होगी. इस बार अमेजन का सीधा मुकाबला फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल से है, इसलिए ग्राहकों को उम्मीद से ज्यादा डिस्काउंट मिलने की संभावना है.

बैंक ऑफर्स और EMI की सुविधा अमेज़न ने घोषणा की है कि सेल के दौरान HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा, महंगे फोन खरीदने वालों के लिए आसान EMI और एक्सचेंज बोनस की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

प्रीमियम फोन्स पर मिलेगी अच्छी डील 

इस सेल में Apple और Samsung जैसे प्रीमियम ब्रांड्स पर हजारों रुपये बचाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

-iPhone 17 Pro: 1,34,900 रुपए वाला यह फोन सेल में 1,25,400 रुपए में मिलेगा.

- Samsung Galaxy S25 Ultra: यह फ्लैगशिप फोन 1,29,999 रुपए के बजाय 1,19,999 रुपए में उपलब्ध होगा.

- OnePlus 15: इसे आप 68,999 में खरीद पाएंगे (पुरानी कीमत 76,999 रुपए).

- iQOO 15: गेमिंग के शौकीनों के लिए यह फोन अब 65,999 रुपए में उपलब्ध है.

मिड-रेंज और बजट सेगमेंट में बड़ी बचत

अमेजन ने मीडियम बजट वाले ग्राहकों का भी पूरा ध्यान रखा है, देखिए किस फोन पर बेस्ट डील:

- OnePlus 15R: इसकी कीमत 54,999 रुपए से घटकर 44,999 रुपए रह गई है.

- iQOO Neo 10 5G: सेल में यह फोन आपको 33,999 रुपए में मिल जाएगा.

- OnePlus Nord CE 5: बजट लवर्स के लिए यह फोन अब 22,999 रुपए में उपलब्ध होगा.

- Redmi Note 15 5G: 26,999 वाला यह फोन मात्र 20,999 रुपए में आपको मिलेगा. 

- Realme Narzo 90x 5G: सबसे सस्ता ऑफर इस फोन पर है जो मात्र 12,749 रुपए में मिलेगा.

कुल मिलाकर, Amazon की यह रिपब्लिक डे सेल उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो लंबे समय से नया स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार कर रहे थे. सही प्लानिंग और बैंक ऑफर्स के साथ ग्राहक हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं.

    follow on google news