BIZ DEAL: ब्लैक फ्राइडे सेल में घटे Apple फोन्स के दाम, iPhone 16 और 17 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट

BIZ DEAL: ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 शुरू हो गई है, जिसमें iPhone 13, iPhone 15, iPhone 16 Plus और iPhone 17 Air पर रिकॉर्ड-तोड़ छूट मिल रही है. iPhone 13 मात्र 39,999 रुपए की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है.

BIZ DEAL
BIZ DEAL
social share
google news

Black Friday iPhone Deals: अगर आप लंबे समय से आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब उसे पूरा करने का वक्त आ गया है. साल 2025 की सबसे बड़ी Black Friday Sale शुरू हो चुकी है. विजय सेल्स (Vijay Sales), क्रोमा (Croma), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) पर आईफोन्स के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 27 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में आपको भारी बचत करने का मौका मिल रहा है. आइए आज की BIZ DEAL में जानते हैं कि आईफोन के किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है और आप कैसे ज्यादा पैसे बचा सकते हैं.

iPhone 13: सबसे किफायती और बंपर डील

साल 2021 में लॉन्च हुआ iPhone 13 आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. 128GB वाले इस मॉडल की असली कीमत 59,900 रुपए है, लेकिन ब्लैक फ्राइडे सेल में यह सिर्फ 41,999 रुपए में मिल रहा है. यानी सीधे 17,901 रुपए का फायदा मिल रहा है.

एक्स्ट्रा डिस्काउंट: अगर आप HDFC बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो फ्लिपकार्ट पर आपको 2,000 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा. इससे फोन की कीमत 39,999 रुपए तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

iPhone 15: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए

अगर आप फोटो और वीडियो बनाने के शौकीन हैं तो 'कैमरा किंग' iPhone 15 आपके लिए बेस्ट है. इसकी एमआरपी (MRP) 79,900 रुपए है लेकिन सेल में इसके दाम काफी गिर गए हैं.

Vijay Sales पर यह फोन 64,999 रुपए में उपलब्ध है. सीधे 14,901 रुपए की बचत हो रही है. Croma में डील और भी बेहतर मिल रही है, जिसकी कीमत 62,999 है. स्टोर पर जाने पर आपको फ्री वारंटी और ईयरपॉड्स केस भी मिल सकता है.

iPhone 16 और 16 Plus: अब तक की सबसे बड़ी छूट

नई जनरेशन के iPhone 16 सीरीज पर अमेजन और फ्लिपकार्ट ने खजाना खोल दिया है.

iPhone 16 (Amazon): इसकी कीमत घटाकर 66,900 रुपए कर दी गई है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो यह डील और भी शानदार हो सकती है. एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स मिलाकर इसकी प्रभावी कीमत 36,650 रुपए तक आ सकती है.

iPhone 16 Plus (Flipkart): इसका 256GB मॉडल 79,900 का आता है लेकिन अब सेल में 59,999 रुपए में मिल रहा है. पुराने iPhone 13 या Pro मॉडल को एक्सचेंज करने पर इसकी कीमत 34,999 रुपए तक आ सकती है.

iPhone 17 Air और iPhone 17: लेटेस्ट मॉडल्स पर भारी ऑफर्स

हैरानी की बात है कि लॉन्च के सिर्फ 2 महीने बाद ही 2025 के नए मॉडल्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.

iPhone 17 Air: यह सबसे पतला आईफोन है. 1,19,900 कीमत वाला यह फोन करीब 11,000 रुपए की छूट के साथ मिल रहा है. Croma पर फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स शामिल हैं.

iPhone 17: 82,900 रुपए की कीमत वाला यह फ्लैगशिप फोन, सारे ऑफर्स (कैशबैक + एक्सचेंज बोनस) लगाने के बाद आपको 45,900 रुपए की इफेक्टिव कीमत पर मिल सकता है. क्रोमा पुराने फोन पर 29,000 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू दे रहा है.

स्मार्ट टिप्स: एक्स्ट्रा बचत कैसे करें?

बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और EMI के साथ फोन और भी सस्ता मिल सकता है. Amazon पर HDFC कार्ड से 6,000 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. Flipkart Axis Bank कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक का ऑफर है.

वहीं Vijay Sales और Croma में पुराने फोन एक्सचेंज पर 5,000 से 8,000 रुपए का अतिरिक्त बोनस मिल रहा है. वहीं 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI की सुविधा सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

ध्यान दें: यह सेल 30 नवंबर तक है इसलिए स्टॉक को देखते ही ऑफर में बदलाव भी संभव है.

    follow on google news