MP Weather: रीवा, ग्वालियर में सबसे ज्यादा ठंड, आपके जिले में कैसा रहेगा 28 नवंबर का मौसम?
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मौसम शुष्क रहेगा और किसी भी जिले में वर्षा की संभावना नहीं है. IMD ने अगले दो दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट की भविष्यवाणी की है.

MP Weather Today: नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है लेकिन प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा, जिससे राज्य में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई.
28 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 28 नवंबर 2025 की सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राजधानी भोपाल और इसके आस-पास के क्षेत्रों में आसमान साफ रहेगा और धुंध छाने की संभावना है. भोपाल के लिए अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 14 डिग्री रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जिसका मतलब है कि ठंड जल्द ही जोर पकड़ने वाली है.
यह भी पढ़ें...
किस जिले में कितना तापमान?
राज्य के अधिकतर जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह साफ रहा. अधिकतम तापमान में किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं दिखा, लेकिन भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में यह सामान्य से 1.5°C से 2.5°C तक कम दर्ज हुआ.
वहीं इंदौर और जबलपुर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा, जबकि नरसिंहपुर, उज्जैन और शहडोल संभागों में रात का तापमान सामान्य से 3°C से 4°C तक ऊपर दर्ज किया गया.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
प्रदेश में 27 नवंबर को सबसे कम न्यूनतम तापमान रीवा में 9.0°C दर्ज किया गया, इसके बाद कल्याणपुर (शहडोल) 9.3°C, नौगाँव (छतरपुर) 9.6°C और शिवपुरी में 10°C रिकॉर्ड किया गया. ग्वालियर में भी पारा 10.3°C तक लुढ़क गया. वहीं सबसे अधिक रात का तापमान देवास के कन्नौद में 19.5°C रहा. सीहोर के भैरुंडा में 19.2°C और नर्मदापुरम में 18.8°C दर्ज हुआ.
अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे ठंडी जगह अमरकंटक रही, जहां पारा 22.9°C तक ही पहुंच पाया. अशोकनगर के आंवरी, सतना के चित्रकूट और पचमढ़ी में भी दिन का तापमान 24°C से 25°C के बीच रहा. दूसरी ओर बड़वानी के तालुन में अधिकतम तापमान 32.9°C दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. खरगौन और खंडवा में भी गर्मी का हल्का असर देखा गया और तापमान 31°C से ऊपर रहा.
भोपाल में आज हल्की धुंध का अनुमान
भोपाल में 28 नवंबर को आसमान साफ रहने के साथ हल्की धुंध की स्थिति बन सकती है. हवा की गति 12 से 14 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है. दिन का अधिकतम तापमान करीब 27°C, जबकि न्यूनतम तापमान 14°C के आसपास रहने की संभावना है. राज्य में हवा उत्तर दिशा से चल रही है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है.
अगले दो सप्ताह के पूर्वानुमान के अनुसार 28 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम या सामान्य रहेगा. रात के तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना है, जिससे सर्दी धीरे-धीरे बढ़ेगी.










