gold silver price today: चांदी हुई धड़ाम, सोना के भाव में भी आई नरमी, खरीदारी से पहले यहां चेक करें रेट

बृजेश उपाध्याय

17 जुलाई 2025 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी गई. IBJA के अनुसार, 24 कैरेट सोना 850 रुपए और चांदी करीब 2000 रुपए तक सस्ती हुई है. जानिए लेटेस्ट रेट्स और गिरावट की वजह.

ADVERTISEMENT

gold price today, silver rate fall, 24 carat gold price, IBJA gold silver rates, bullion market update, सोना चांदी भाव
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

बड़ी छलांगे मार रहा चांदी का भाव इस कारोबारी सप्ताह में बुधवार तक आते-आते धड़ाम हो गया. सोमवार को रिकॉर्ड रेट पर पहुंची चांदी बुधवार तक करीब 2000 रुपए टूट गई. वहीं सोने के भाव में भी नरमी देखी गई है. सोमवार के मुकाबले सोना 850 रुपए तक सस्ता हुआ है. 

बुधवार दोपहर 12 बजे IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम सोमवार के 98303 रुपए के मुकाबले बुधावार को 97460  रुपए हो गया. वहीं चांदी (999) 113867 रुपए के मुकाबले 2000 रुपए तक टूट कर 110996 रुपए प्रति किलो हो गया. 

अमेरिकी महंगाई पर सबकी नजर

फिलहाल सबकी नजर अमेरिकी महंगाई पर टिकी हुई है. बुधवार यानी आज पीपीआई (अमेरिकी थोक मूल्य सूचकांक) जारी होगा. डॉलर कमजोर होने से सोने को मजबूती मिलेगी. दुनिया भर में छिड़े टैरिफ वार का असर भी सोने के रेट को प्रभावित कर रहा है. ऐसी परिस्थितियों तें जहां शेयर बाजार में हाय-तौबा मच जाती है वहीं सोने की चमक और बढ़ जाती है. 

यह भी पढ़ें...

यहां देखें 16 जुलाई का लेटेस्ट रेट (IBJA के अनुसार)

कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव
24 कैरेट 97460 रुपए
23 कैरेट 97070 रुपए
22 कैरेट 89273 रुपए
18 कैरेट 73095 रुपए

यहां देखें अलग-अलग शहरों में सोने का रेट 

शहर 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम (गुड रिटर्न्स के मुताबिक)
चेन्नई ₹9,928 
मुंबई ₹9,928
दिल्ली ₹9,943
कोलकाता ₹9,928
जयपुर ₹9,943
लखनऊ ₹9,943
पटना ₹9,933
भोपाल ₹9,933

स्थानीय बाजार और सराफा एसोशिएशन द्वारा तय किए भाव के मुताबिक शहरों के इस रेट में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: 

gold silver price today: चांदी ने अपने ही ऑल टाइम हाई प्राइस का तोड़ा रिकॉर्ड, सोना भी चमका

    follow on google news
    follow on whatsapp