gold silver price today: चांदी ने अपने ही ऑल टाइम हाई प्राइस का तोड़ा रिकॉर्ड, सोना भी चमका
gold price today : चांदी ने बड़ी छलांग लगाते हुए 1 लाख 10 हजार रुपए के रिकॉर्ड प्राइस को भी पार कर दिया है. वहीं सोना 98 हजार रुपए के पार पहुंच गया है.
ADVERTISEMENT

इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी को लेकर खरीदारों के लिए बुरी खबर है. वहीं निवेशकों की तो निकल पड़ी है. चांदी अपने ऑल टाइम हाई प्राइस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए ऐतिहासिक भाव पर पहुंच गई है. इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन चांदी प्रति किलो 1 लाख 13 हजार से भी ज्यादा महंगी हो गई है. वहीं सोना 24 कैरेट 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है.
पिछले कारोबारी सप्ताह की शुरूआत में सोना 24 कैरेट 10 प्रति ग्राम 96596 रुपए पर था. वहीं एक हफ्ते में इसका भाव 1500 रुपए बढ़कर 98097 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी का भाव 106531 रुपए पर था जो अब 3700 रुपए से भी ज्यादा महंगी होकर 110300 रुपए पर पहुंच चुकी है.
सोने के भाव बढ़ने की क्या है वजह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर ने एक बार फिर दुनिया भर में चिंता का माहौल बना दिया है. ऐसे हालात में एक तरफ जहां शेयर बाजार गिरने लगते हैं वहीं सोने को मजबूती मिलती है. लोग मार्केट में पैसे लगाने की बजाय सोने-चांदी में लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
जहां तक चांदी का सवाल है तो एक्सपर्ट्स पहले ही चांदी को लेकर बड़े दावे कर चुके हैं. विशेषज्ञों का दावा है कि चांदी 1 लाख 30 हजार के ऐतिहासिक रेट को टच कर सकती है. चांदी के भाव का ट्रेंड देखा जाए तो वो कभी मामूली गिरावट, कभी बढ़ते क्रम में या कभी स्थिर देखा गया. कुल मिलाकर चांदी लंबे समय से 1 लाख रुपए के नीचे नहीं आई.
यहां देखें आज का रेट (IBJA- 14 July 2025)
सोना प्रति 10 ग्राम | रेट |
24 कैरेट | 98097 |
23 कैरेट | 95750 |
22 कैरेट | 89857 |
18 कैरेट |
73573 |
यह भी पढ़ें:
कार कैश में लेना सही या लोन पर? उलझन में हैं तो देख लें ये कैलकुलेशन, सब क्लीयर हो जाएगा