Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी का भाव फिर हुआ डाऊन, अब इतना हो गया सस्ता, फटाफट चेक करें ताजा भाव
20 दिसंबर को सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट आई और सोना प्रति 10 ग्राम 75,500 रुपए और चांदी 85,000 रुपए के करीब पहुंच गई. हालांकि फिर सोने-चांदी के भाव में इजाफा होना शुरू हो गया.
ADVERTISEMENT

सोने-चांदी के भाव में फिर गिरावट देखी गई है. इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. शनिवार को सोने का भाव 76635 रुपए प्रति 10 ग्राम के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 76,436 रुपए हो गया. वहीं चांदी 88,434 रुपए प्रति किलो के मुकाबले 87,831 रुपए हो गया है.
20 दिसंबर को सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट आई और सोना प्रति 10 ग्राम 75,500 रुपए और चांदी 85,000 रुपए के करीब पहुंच गई. हालांकि फिर सोने-चांदी के भाव में इजाफा होना शुरू हो गया. कारोबारियों की मानें तो रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में संघर्ष के हालात के कारण बढ़ते वैश्विक तनाव से सोने-चांदी के भाव को मजबूती मिली है. हालांकि शुक्रवार को क्रिसमस की छुट्टियों के बाद कम कारोबार के बीच सोने की कीमतों में गिरावट देखी जाने लगी.
20 दिसंबर को सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट देखी गई. तब सोना 75,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,000 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गई. ऐसा माना जा रहा था कि साल के अंत तक सोना 72,000 और चांदी 85,000 रुपए के आसपास पहुंच सकता है. हालांकि रुपए के कमजोर होने से सोने जैसी सुरक्षित निवेश वाली धातु की मांग बढ़ी है. ध्यान देने वाली बात है कि रुपए में लगभग दो वर्षों में सबसे बड़ी गिरावट देखी जा रही है. यह अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 85.80 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया है.
यहां देखें ताजा भाव
IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के 24 कैरेट सोने का भाव 76,436 रुपए, 23 कैरेट का दाम 76,130 रुपए , 22 कैरेट का रेट 70,015 रुपए , 18 कैरेट का भाव 57,327 रुपए , 14 कैरेट का रेट 44, 715 रुपए हो गया है. वहीं चांदी 87,831 रुपए प्रति किलो हो गई है.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Price Update: आज बढ़ गए सोने-चांदी के रेट, देखें ताजा भाव