BIZ DEAL: मारुति और हुंडई की हैचबैक कारों पर सबसे बड़ी छूट, 75 हजार तक की बचत का मौका
दिसंबर 2025 में मारुति सुजुकी और हुंडई अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. ग्राहकों को 55,000 रुपए से लेकर 75,000 रुपए तक की सीधी बचत मिल रही है. Swift पर सबसे बड़ा डिस्काउंट है, जबकि WagonR, Celerio, i20 और Grand i10 Nios पर 70,000 रुपए तक की छूट है.

BIZ DEAL: साल का आखिरी महीना कार खरीदारों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. मारुति सुजुकी और हुंडई ने दिसंबर 2025 में अपनी पॉपुलर हैचबैक कारों पर बंपर डिस्काउंट की घोषणा की है. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बेनिफिट शामिल हैं. सबसे खास बात यह है कि सभी गाड़ियां 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली हैं और इन पर 55 हजार से 75 हजार रुपये तक की सीधी बचत हो रही है. ये ऑफर सिर्फ दिसंबर महीने तक ही वैध हैं.
मारुति सुजुकी की गाड़ियों पर छूट
मारुति सुजुकी ने अपनी पूरी अरेना रेंज पर आकर्षक छूट दी है. सबसे सस्ती और लोकप्रिय Alto K10 (कीमत 3.99 से 5.96 लाख रुपये) पर कुल 55,000 रुपये तक की बचत मिल रही है. इसमें 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये स्क्रैपेज बोनस शामिल है. पहली कार खरीदने वालों के लिए यह शानदार विकल्प है.
माइलेज में अव्वल मारुति सेलेरियो (5.36 से 7.10 लाख रुपये) पर 70,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. छोटी फैमिली के लिए यह कार बेहतरीन है.
यह भी पढ़ें...
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर (5.54 से 7.38 लाख रुपये) पर भी 70,000 रुपये तक की बचत का मौका है. इसमें 30,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये एक्सचेंज और 25,000 रुपये स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है. पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट पर यह फायदा लागू है.
युवाओं की पसंदीदा मारुति स्विफ्ट (6.49 से 9.64 लाख रुपये) पर सबसे ज्यादा 75,000 रुपये तक की छूट है. इसमें 25,000 रुपये कैश, 25,000 रुपये स्क्रैपेज या 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के साथ डीलर लेवल पर अतिरिक्त 5,000 रुपये तक के बेनिफिट मिल रहे हैं.
हुंडई की गाड़ियों पर भी डिस्काउंट
हुंडई भी पीछे नहीं है. ग्रैंड i10 निओस (5.47 से 7.92 लाख रुपये) पर 70,000 रुपये तक की बचत दी जा रही है. पेट्रोल और CNG दोनों वर्जन पर समान ऑफर हैं.
प्रीमियम सेगमेंट में हुंडई i20 (6.87 से 11.46 लाख रुपये) पर भी 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. सनरूफ, बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ यह डील अब और भी किफायती हो गई है.
कुल मिलाकर इस दिसंबर छोटे बजट में कार खरीदने वालों के सामने कई बड़े विकल्प मौजूद हैं. Swift, WagonR, Celerio, i20, Nios और Alto K10 सभी पर भारी बचत उपलब्ध है और सभी मॉडल 10 लाख रुपये से नीचे आते हैं. हालांकि कंपनियों ने साफ कर दिया है कि यह डिस्काउंट स्टॉक लिमिटेड है और ऑफर सिर्फ दिसंबर तक ही मान्य रहेंगे.










