एक डेटा एनालिटिक्स ने क्रेडिट कार्ड से खर्च कर उल्टे कमा लिए 2 लाख रुपए, जानिए कैसे
पुणे के एक प्रोफेशनल ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की है. उनके मुताबिक उन्होंने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल का इस्तेमाल कर अपना काम आसान किया और 2 लाख रुपए भी कमा लिए.
ADVERTISEMENT

क्रेडिट कार्ड एक उधार की मशीन है जिससे पैसे तो आसानी से मिल जाते हैं पर समय पर रिटर्न नहीं किए गए तो उसपर ब्याज की मार कंगाल बनाना शुरू कर देती है. क्रेडिट कार्ड का बिना सोचे समझे इस्तेमाल कर सबकुछ भविष्य पर छोड़ देने वालों का अनुभव बड़ा डरावना होता है.
कहते हैं क्रेडिट कार्ड का सही ढंग से इस्तेमाल क्रेडिट स्कोर बढ़ाता है. बिना प्लानिंग के खर्च क्रेडिट स्कोर खराब करने के साथ कर्जदार भी बनामा है. मुंबई के डेटा एनालिटिक्स सूरज तलरेजा का अनुभव इन सब बातों से अलग और चौंकाने वाला है. उन्होंने क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल की गजब की स्ट्रैटजी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
रिवारर्ड्स प्वाइंट्स से कमाए 2 लाख रुपए
सूरज तलरेजा ने 1 साल के भीतर दो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रिवार्ड्स प्वाइंटस के जरिए 2 लाख रुपए कमा लिए हैं. हैरानी की बात ये है कि सूरज ने इन कार्ड का इस्तेमाल उतना ही किया जितनी इनकी जरूरत थी. बस इस्तेमाल कहां करना है और रिवार्ड्स कहां मिलेंगे इस बात का ध्यान रख उन्होंने न केवल बैंक से पैसे उधार लिए बल्कि उसे चुकाने के साथ इस उधारी पर 2 लाख रुपए की अर्निंग भी कर ली.
यह भी पढ़ें...
समझिए सूरज तलरेजा की पूरी स्ट्रैटजी
सूरज तरेजा ने अपने HDFC BizBlack और Infinia क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट इस्तेमाल करके एक साल में पूरे 2,00,000 रिवार्ड प्वाइंट्स जुटा लिए. इन रिवार्ड्स प्वाइंट्स की कीमत ₹2 लाख है. हैरानी की बात ये है कि सूरज ने वही खर्च किए जो उनको करने थे. प्वाइंट्स के लिए न ज्यादा शॉपिंग की और न ही बड़े खर्च प्लान कर लिया. उनके इस पूरे अचीवमेंट को डिटेल में समझते हैं....
HDFC BizBlack से ₹1 लाख का फायदा, कैसे
- टैक्स और यूटिलिटी पेमेंट (GST, एडवांस टैक्स) पर 5 गुना रिवार्ड प्वाइंट्स.
- हर प्वाइंट की वैल्यू ₹1 है.
- मासिक कैप: 7,500 बोनस प्वाइंट्स
- सालाना: 90,000 बोनस प्वाइंट्स + बेस प्वाइंट्स
- साल भर में लगभग 1 लाख प्वाइंट्स = ₹1 लाख एक प्वइंट्स का...1 लाख रुपए का सीधा फायदा.
इसके कैलकुलेशन को ऐसे समझिए- हर 150 रुपए के खर्च पर 5 रिवार्ड्स प्वाइंट्स. इसका 5 गुना मतलब 25 प्वाइंट्स 150 रुपए के खर्च पर. मैक्सिमम बोनस 7500 और प्वाइंट्स कमाए 90,000 यानी बेस प्वाइंट्स जोड़कर 1 लाख प्वाइंट्स. इन 1 लाख प्वाइंट्स का मोल 1 लाख रुपए.
HDFC Infinia: वाउचर स्ट्रेटेजी से ₹1 लाख कमा लिए
- SmartBuy + GYFTR कॉम्बिनेशन से Myntra, Pharmeasy, Blinkit, Swiggy Instamart के वाउचर्स खरीद लिए.
- Myntra के गोल्ड कॉइन डील में 8% ऑफ + रिवार्ड प्वाइंट्स का फायदा.
- बेस रेट: ₹150 पर 5 प्वाइंट्स.
- SmartBuy से 10X यानी 10 गुना बूस्ट = ₹150 पर 50 प्वाइंट्स.
- मासिक कैप: 15,000 बोनस प्वाइंट्स (सालाना 1 लाख प्वाइंट्स = ₹1 लाख वैल्यू).
सूरज की सफलता के 3 BIG मंत्रा
- टैक्स पेमेंट के लिए BizBlack का इस्तेमाल.
- डेली खर्च के लिए Infinia + GYFTR वाउचर्स का इस्तेमाल.
- खर्च को सही ढंग से ट्रैक करते हुए बोनस कैप को हिट करते रहना.
निष्कर्ष:
क्रेडिट कार्ड का सूरज के बताए स्ट्रैटजी से इस्तेमाल करने पर आपका काम तो आसान कर ही देगा...आपसे 1 रुपए भी अधिक लिए बिना बंपर प्रॉफिट देगा. वहीं बिना प्लानिंग के इस्तेमाल किया तो आपकी जेब ढीली कर देगा.
यह भी पढ़ें:
महिलाएं घर बैठे कमा सकती हैं ₹7,000 महीने, LIC की 'बीमा सखी योजना' की जानें पूरी डिटेल