Biz Deal: सर्दियों विंटर सेल, हैवेल्स, उषा और बजाज के रूम हीटर पर धमाकेदार डील

5000 रुपये के अंदर मिलने वाले टॉप-क्लास रूम हीटर पर कई ऑफर्स! बजट-फ्रेंडली, पावर सेविंग और दमदार परफॉर्मेंस वाले हीटर्स देखें Biz Deal Show के इस खास एपिसोड में.

NewsTak
बिज डील.
social share
google news

सर्दियों का मौसम आते ही Room Heater की डिमांड आसमान छूने लगती है. इसलिए ठंड में हम लेकर आए हैं BIZ DEAL SHOW का एक दमदार एपिसोड! अगर आप भी एक टॉप-क्लास, बजट-फ्रेंडली Room Heater की तलाश में हैं और चाहते हैं कि जेब पर ज्यादा बोझ ना पड़े, तो आज का एपिसोड ख़ास आपके लिए ही है. 

हम आपको दिखाने जा रहे हैं 5000 रुपये के अंदर मिलने वाले बेहतरीन रूम हीटर, जो न सिर्फ कमरे को मिनटों में गर्म कर देते हैं बल्कि बिजली की बचत भी कराएंगे. ऊपर से मिलने वाले धमाकेदार डिस्काउंट इस सर्दी आपके बजट को और भी आसान बना देंगे. लेकिन, इन शानदार डील्स पर जाने से पहले, एक जरूरी बात समझ लेते हैं…कि आखिर Room Heaters कितने प्रकार के होते हैं?

  • Fan Heaters: सबसे तेज़ गर्माहट, बहुत पोर्टेबल, छोटे कमरों के लिए परफेक्ट होते हैं. 
  • Radiant Heaters: स्पॉट हीटिंग, सीधे सामने बैठे व्यक्ति को तुरंत गर्म करते हैं.
  • Oil-Filled Radiators: लंबी अवधि तक समान गर्माहट, बिल्कुल शांत, बच्चों के कमरों के लिए बेहतरीन होते हैं.  
  • Convection Heaters: कमरे की हवा को धीरे-धीरे गर्म करते हैं, आरामदायक हीटिंग देने वाले हीटर होते हैं.  
  • Halogen या Quartz Heaters: इंस्टेंट वार्मथ, कम बिजली खपत, बहुत ही किफायती होते हैं.   

तो चलिए बढ़ते हैं उन टॉप-क्लास Room Heater Deals की तरफ, जो 5000 रुपये से भी कम में इस ठंड में आपका सबसे बड़ा सहारा साबित हो सकते हैं.  सबसे पहले शुरुआत करते हैं havells के हीटर से जो सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले heaters में से एक हैं.  इस ब्रांड के 5000 से कम प्राइस में बेहतरीन हीटर मौजूद हैं.   

यह भी पढ़ें...

  • इस हीटर की असली कीमत ₹4,075 हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट पर आपको ये 41% डिस्काउंट के बाद सिर्फ ₹2,399 में मिलेगा. यानी आपको होगी सीधी सीधी 1676 रूपए की बचत.  
  • इसकी भी 2 साल की वारंटी दी जा रही है. ये 2000 W Power Consumption के साथ आता है.  
  • ये हीटर एक Fan Room Heater हैं. मतलब ये सबसे तेज गर्माहट के साथ बहुत पोर्टेबल और छोटे कमरों के लिए परफेक्ट है.
  • ये हीटर आपको Overheat Protection भी देता हैं और  रूम हीटिंग के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. 

दूसरा हेवेल का हीटर हैं HAVELLS BERO Room Heater

इस हीटर की असली कीमत ₹2,799 है. 
लेकिन फ्लिपकार्ट पर आपको ये 20% डिस्काउंट के बाद सिर्फ ₹2,238 में मिलेगा.
 यानी आपको होगी सीधी सीधी 561 रूपए की बचत.  
इसकी भी 2 साल की वारंटी दी जा रही है. ये  800W Power Consumption के साथ आता है.  
ये एक Quartz Room Heater हैं मतलब ये हीटर इंस्टेंट गर्माहट देता हैं और कम बिजली खाता हैं इसके अलावा बहुत ही किफायती भी है.   

अब नजर डालते हैं usha brand के हीटर पर जिनपर भी फ्लिपकार्ट पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा हैं.   

  • सबसे पहला हैं USHA FH 1212  रूम हीटर.  
  • इस हीटर की असली कीमत ₹4,500  है. 
  • फ्लिपकार्ट पर आपको ये 11% डिस्काउंट के बाद सिर्फ ₹3,999 में मिलेगा.  
  • यानी आपको होगी सीधी सीधी 501 रूपए की बचत.  
  • इसकी भी 1 साल की वारंटी दी जा रही है। ये  500W Power Consumption के साथ आता है.
  • इसके अलावा Overheat Protection भी देता हैं.  
  • ये हीटर एक Fan Room Heater होता हैं यानी  सबसे तेज़ गर्माहट, बहुत पोर्टेबल, छोटे कमरों के लिए परफेक्ट होते है.   

अगला हीटर लिस्ट में है USHA HH 4002 HH 4002  Halogen Room Heater

  • इस हीटर की असली कीमत ₹2,490  है.
  • ये फ्लिपकार्ट पर आपको ये 34% डिस्काउंट के बाद सिर्फ ₹1,639 में मिलेगा.  
  • यानी आपको होगी सीधी सीधी 851 रूपए की बचत.  
  • इसकी भी 1 साल की वारंटी दी जा रही है. ये 800 W  Power Consumption के साथ आता है.
  • इसके अलावा  आपको बैंक ऑफर्स में 10 फीसदी तक कैशबैक भी मिलेगा.
  • ये हीटर एक  Halogen Room Heater हैं मतलब इंस्टेंट गर्माहट, कम बिजली खपत, बहुत ही किफायती होते हैं.  


अब आखिरी में बात करते हैं बजाज ब्रांड के रूम हीटर की  तो इसमें सबसे पहला हीटर हैं...

  •  BAJAJ Majesty RX 10 Fan Room Heater.
  • इस हीटर की असली कीमत ₹3,299 है.
  • फ्लिपकार्ट पर आपको ये 8% डिस्काउंट के बाद सिर्फ ₹3,025  में मिलेगा. 
  •  यानी आपको होगी सीधी सीधी 275 रूपए की बचत. 
  • इसकी भी 2 साल की वारंटी दी जा रही है. ये 2000 W Power Consumption के साथ आता है.
  • Overheat Protection भी आपको मिलेगा.  इसके अलावा आपको बैंक ऑफर्स में 10 फीसदी तक कैशबैक भी मिलेगा.
  • ये एक Fan Room Heater है मतलब ये सबसे तेज गर्माहट, बहुत पोर्टेबल, छोटे कमरों के लिए परफेक्ट होते है.

यह भी पढ़ें: 

BIZ DEAL: स्कोडा कुशाक पर 3.25 लाख, होंडा एलिवेट पर 1.76 लाख की छूट, दिसंबर में SUVs कारों पर रिकॉर्ड डिस्काउंट
 

    follow on google news