Gold Silver Price Update: अमेरिका के रेट कट से सोने में कीमतों पर लगी आग! चांदी भी ऑल-टाइम हाई पर पहुंची
Gold Silver Rate: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की लगातार तीसरी रेट कट के बाद सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. कल MCX पर सोना 700 रुपये चढ़ा और चांदी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी जारी है. आगे कीमतें कैसे बदलेंगी, इस खबर में विस्तार से जानिए.

Gold Silver Price : अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है. अब यह 3.5 फीसदी से 3.75 फीसदी के बीच है. यह लगभग 3 साल में इसका सबसे कम स्तर है. फेड ने अगले साल केवल एक और बार ब्याज दर घटाने का संकेत दिया है, हालांकि बाजार इससे सहमत नहीं है. अमेरिका में रेट कट का असर पूरी दुनिया पर पड़ने की संभावना है. अमेरिका के इस एक कदम का असर सोने की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. अमेरिका के इस फैसले से सोने में आग लगी हुई है. आज आपकों इस खबर में बताने जा रहे हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती का सोने की कीमतों पर क्या असर पड़ा है और आगे क्या होने वाला है. सब कुछ आपको विस्तार से बताएंगे.
MCX पर कल सोना 700 रुपये से ज्यादा चढ़ा
सबसे पहले बात करते हैं सोने की बीते दिन की कीमतों के बारे में. कल यानी 11 दिसंबर को सोने और चांदी की कीमत में काफी तेजी दिख रही है. यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती के बाद आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने की कीमत में करीब 700 रुपये की बढ़त देखने को मिली, जबकि चांदी की कीमत एक बार फिर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है. 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,29,796 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि आज 1,30,250 रुपये पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 1,30,590 रुपये तक भी गया.
Biz Deal: सर्दियों विंटर सेल, हैवेल्स, उषा और बजाज के रूम हीटर पर धमाकेदार डील
यह भी पढ़ें...
चांदी एक बार फिर ऑल-टाइम हाई पर पहुंची
सुबह 10:30 बजे सोना 731 रुपये यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 1,30,527 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस बीच चांदी की कीमत आज फिर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई. इसमें करीब 4,000 रुपये की तेजी आई है. 5 मार्च की डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 1,88,735 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी और आज यह 1,89,908 रुपये पर खुली. शुरुआती कारोबार में यह 1,93,452 रुपये तक उछली. 10:30 बजे यह 3,976 रुपये यानी 2.11 फीसदी तेजी के साथ 1,92,711 रुपये पर ट्रेड हो रही थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की स्थिति
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.7% बढ़कर 4,236.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स फरवरी डिलीवरी के लिए 0.3% गिरकर 4,224.70 डॉलर पर बंद हुए. चांदी ने भी अपनी शानदार तेजी जारी रखी. स्पॉट कीमतों में रिकॉर्ड 61.85 डॉलर का उछाल आया. इस साल चांदी में 113% की बढ़ोतरी हुई है. इस तेजी के पीछे औद्योगिक मांग में मजबूती, घटते भंडार और अमेरिका द्वारा इसे महत्वपूर्ण खनिज के रूप में वर्गीकृत करना शामिल है.
ये पढ़ें: Biz Deal: Airtel, Jio, BSNL के धांसू रिचार्ज प्लान! मिल रही है लंबी वैलिडिटी के साथ ज्यादा फायदा
फेड का सख्त रुख बरकरार
कुल मिलाकर, अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी यानी FOMC ने दो दिनों तक चली लंबी बैठक के बाद बेंचमार्क ब्याज दरों में कटौती का फैसला लिया है. 0.25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के साथ यह पिछले 3 सालों का सबसे निचला स्तर है. हालांकि, फेड रिजर्व ने सख्त रुख के साथ यह कटौती की है. फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने भविष्य में ब्याज दरों में और कटौती न होने का संकेत दिया है.
महंगाई और लेबर मार्केट ने बढ़ाई फेड की चिंता
फेड के इस कदम का कारण बढ़ती महंगाई और लेबर मार्केट में नरमी को माना जा रहा है. फेड रिजर्व महंगाई को नियंत्रित करने, अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने, बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को मंदी से बचाने के लिए इस तरह के कदम उठाता है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्याज दर कम होने से उधार लेने की लागत घटेगी, जिससे कंपनियों को अधिक निवेश का अवसर मिलेगा. यह भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए भी एक बेहतर मौका है, जिससे विदेशी निवेश बढ़ने की संभावना है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती का असर सोने और चांदी की कीमतों पर साफ दिख रहा है. अब सोने-चांदी की कीमतों में यह तेजी आगे भी जारी रहेगी या फिर गिरावट आएगी, यह आने वाला समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: 8th pay commission update: आठवां वेतन आयोग कब लागू होगा, संसद में सरकार ने दिया जवाब, सस्पेंस बढ़ा










