Biz Deal: Airtel, Jio, BSNL के धांसू रिचार्ज प्लान! मिल रही है लंबी वैलिडिटी के साथ ज्यादा फायदा

Best Recharge Plan : अगर आप मोबाइल रिचार्ज का खर्च कम करना चाहते हैं और समझ नहीं पा रहे कि Airtel, Jio या BSNL में कौन-सा प्लान आपके लिए सबसे सही रहेगा तो ये खबर आपके सारे सवालों का समाधान है. यहां आपको हर कंपनी के सबसे किफायती और हाई-वैल्यू प्लान की क्लियर तुलना मिल जाएगी.

Best Recharge Plan
Best Recharge Plan (सांकेतिक तस्वीर)
social share
google news

Best Recharge Plan : अगर आप फाेन के महंगे रिचार्ज से परेशान हैं और कोई ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जो जेब पर हल्का भी पड़े तो आज की Biz Deal की ये खबर खास तौर पर आपके लिए है. अगर आपके पास Airtel, Jio या BSNL की सिम है और आप ये सोचकर उलझन में हैं कि कौन-सा प्लान आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा तो इस खबर से आपका पूरा कन्फ्यूजन दूर हो जाएग. क्योंकि हम आपके लिए ऐसी शानदार डील लेकर आए हैं जो न सिर्फ आपकी जरूरतें पूरी करेगी बल्कि आपकी जेब की बचत भी करेगी. खबर में हम आपको बताएंगे कि कौन-सा प्लान आपके लिए सही है, कहां आप पैसे बचा सकते हैं और किस कंपनी का ऑफर आपको असली वैल्यू देता है.

BSNL के ये 2 प्लान हैं खास

इसके लिए सबसे पहले शुरुआत करते हैं BSNL से. BSNL हमेशा से ही अपने सस्ते और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान के लिए जाना जाता है. BSNL का 897 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बेहद शानदार है. ये प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्हें डेटा कम चाहिए लेकिन कॉलिंग और लंबी वैलिडिटी चाहिए. इस प्लान में आपको पूरे 165 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और 24GB डेटा मिलता है. इसका इस्तेमाल आप बिना किसी फिक्स्ड लिमिट के कर सकते हैं. साथ ही हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा भी मिलता है. अगर आप ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते लेकिन कॉलिंग पर ज्यादा रहते हैं तो ये प्लान आपके पैसे की वाकई बचत करवा सकता है.

BSNL का एक और सस्ता और दमदार प्लान है. इसकी प्लान की कीमत 997 रुपये है.  इसमें आपको 150 दिन वैलिडिटी मिलती है. ये उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जिन्हें इंटरनेट भी चाहिए और कॉलिंग भी. इस प्लान में रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS मिलता है. ये प्लान उन लोगों के लिए सही है जो लगातार डेटा यूज करते हैं लेकिन फिर भी रिचार्ज पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते.

यह भी पढ़ें...

ये पढ़ें: BIZ DEAL: स्कोडा कुशाक पर 3.25 लाख, होंडा एलिवेट पर 1.76 लाख की छूट, दिसंबर में SUVs कारों पर रिकॉर्ड डिस्काउंट

Airtel के इस प्लान में एडिशनल बेनिफिट्स 

अब बात करते हैं Airtel के प्लान की. Airtel के प्लान थोड़े प्रीमियम होते हैं, लेकिन फीचर्स और नेटवर्क क्वालिटी दोनों में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इसका 859 रुपये वाला प्लान काफी बढ़िया है. इसमें हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलता है. इसकी वैलिडिटी 84 दिन यानी लगभग तीन महीने की है. इस प्लान की सबसे खास बात हैं कि इसमें स्पैम अलर्ट, फ्री हेलो ट्यून, Perplexity Pro AI एक्सेस और Rewards Mini सब्सक्रिप्शन जैसे एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं. अगर आपको प्रीमियम सर्विस की आदत है और आप सबसे बेहतर नेटवर्क चाहते हैं तो Airtel का यह प्लान आपके लिए शानदार विकल्प है.

ये पढ़ें: BIZ DEAL: फेस्टिव डिमांड के बाद बजाज का जबरदस्त ऑफर, पल्सर बाइक पर मिल रही है जबरदस्त छूट!

 

Jio में रोज 1.5GB डेटा के साथ एंटरटेनमेंट फ्री

Jio का प्रीपेड प्लान Airtel वाले प्लान जैसा ही है, लेकिन इसके एक्स्ट्रा फायदे इसे थोड़ा अलग बनाते हैं. Jio के इस प्लान में आपको रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही JioSaavn Pro, JioTV, JioCloud जैसे कई फायदे मुफ्त मिलते हैं. ये एंटरटेनमेंट पसंद करने वालों के लिए बोनस की तरह हैं. अगर आप OTT और म्यूजिक का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ये प्लान Airtel से ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको अतिरिक्त एंटरटेनमेंट फ्री मिलता है.

पूरे साल का बेस्ट रिचार्ज प्लान

अब बात करते हैं उन लोगों की जो पूरे साल का रिचार्ज करवाना चाहते हैं. इसमें BSNL का 1999 रुपये वाला एनुअल रिचार्ज प्लान सालभर चलने वाला और डेटा-हेवी यूजर्स के लिए खास है. अगर आप एक बार रिचार्ज करके पूरे साल चैन चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बिल्कुल सही है. इसमें 495GB डेटा यानी रोज 1.5GB हाई-स्पीड इंटरनेट, डेली 100 SMS और BiTV ऐप का बेसिक सब्सक्रिप्शन मिलता है. इससे आप फ्री में लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं. इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा इसकी लंबी वैलिडिटी है मतलब एक बार रिचार्ज करो और पूरे साल बिना टेंशन इस्तेमाल करो.

ये भी पढ़ें: Biz Deal: सर्दियों विंटर सेल, हैवेल्स, उषा और बजाज के रूम हीटर पर धमाकेदार डील

    follow on google news