छत्तीसगढ़: गर्लफ्रेंड ने 5 करोड़ चोरी करने के बाद BF के लिए खरीदी 25 लाख की कार, लेकिन एक छोटी चूक से फंसी RTO की भतीजी
Chhattisgarh News: जशपुर में आरटीओ अफसर की भतीजी ने आईफोन की चाहत में घर से चोरी शुरू की और बाद में बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करोड़ों की रकम उड़ा दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब तक 51.82 लाख रुपये का सामान बरामद किया जा चुका है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक ऐसा चोरी का मामला सामने आया है जिसकी शुरुआत सिर्फ एक आईफोन की चाहत से हुई थी लेकिन अंजाम करोड़ों की हाई-प्रोफाइल चोरी तक जा पहुंचा. यह पूरा मामला जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज के घर से जुड़ा है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस केस की मुख्य आरोपी उनकी सगी भतीजी मीनल निकुंज है.
पहली चोरी आईफोन के लिए
पुलिस के अनुसार मीनल ने सबसे पहले घर की अलमारी से करीब 2 लाख रुपये चुरा लिए ताकि वह आईफोन खरीद सके. कई दिन बीत गए लेकिन घर में किसी को पैसों के गायब होने का पता नहीं चला. इसी बात ने मीनल का हौसला बढ़ा दिया.
फिर बढ़ती गई हिम्मत
पहली चोरी पकड़ में नहीं आई तो मीनल ने दूसरी बार करीब 3 लाख रुपये और निकाल लिए. इस बार भी परिवार को कोई शक नहीं हुआ. अब मीनल को लगने लगा कि वह आराम से सबको चकमा दे सकती है.
यह भी पढ़ें...
तीसरी बार उड़ाया पूरा सूटकेस
इसके बाद उसने सबसे बड़ा कदम उठाया. अपनी दादी के कमरे की चाबी चुराकर वहां रखा पूरा सूटकेस ही गायब कर दिया. इस सूटकेस में करीब 15 लाख रुपये नकद, सोने के बिस्किट और कई कीमती जेवरात थे. पुलिस का कहना है कि कुल मिलाकर इस चोरी की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही है.

बॉयफ्रेंड संग उड़ाए पैसे
मीनल इस पूरे खेल में अकेली नहीं थी. उसका बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान भी इसमें बराबर का साझेदार था. चोरी के पैसों से दोनों ने जमकर ऐश की. मीनल ने अनिल को करीब 25 लाख रुपये की लग्जरी कार गिफ्ट की.
रायपुर में एक शानदार विला बुक कर बर्थडे सेलिब्रेट किया गया, जहां सिर्फ तीन दिन में करीब 5 लाख रुपये खर्च कर दिए गए. इसके बाद रायपुर और दुर्ग के रिसॉर्ट, पिकनिक, पार्टियां और घूमने-फिरने का सिलसिला चलता रहा.

वॉटरफॉल पार्टी में नया ट्विस्ट
कहानी में नया मोड़ तब आया जब दोनों ने पुलिस को बताया कि जशपुर के पास रानीदाह वॉटरफॉल में पार्टी के दौरान उनके किराए के कमरे से वही सूटकेस कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया, जिसमें सोना और जेवरात थे. यानी जिन्होंने चोरी की, वही खुद को चोरी का शिकार बता रहे हैं. पुलिस इस दावे की सच्चाई की जांच कर रही है.
ऐसे खुली पोल
जब आरटीओ अधिकारी विजय निकुंज को घर से बड़ी मात्रा में नकदी और सोना गायब होने का पता चला, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मीनल, उसके बॉयफ्रेंड और अन्य आरोपियों को रांची के एक होटल से पकड़ लिया.

अब तक की बरामदगी
पुलिस अब तक 51.82 लाख रुपये का सामान बरामद कर चुकी है. इसमें वह लग्जरी कार, तीन सोने के बिस्किट, 86 हजार रुपये नकद, तीन मंगलसूत्र और एक आईफोन शामिल है. बाकी सोना और कैश ढूंढने का काम अभी जारी है. फिलहाल मीनल, उसका बॉयफ्रेंड और इस केस से जुड़े अन्य लोग पुलिस हिरासत में हैं. जशपुर में यह चोरी की कहानी आजकल हर किसी की जुबान पर है.
इनपुट- शुभम सिंह
ये भी पढ़ें: महासमुंद: परीक्षा में सवाल Dog से जुड़ा और विकल्प में 'राम' का नाम...हिंदू संगठन ने मचाया बवाल










