दशहरे पर सियासत: बघेल का भाजपा पर पलटवार, कहा- इन्होंने गांधी-सुभाष को भी बताया था रावण
CM Bhupesh Baghel Vs BJP- छत्तीसगढ़ में दशहरे के मौके पर हुए पोस्टर वार से प्रदेश का सियासी पारा हाई है. अब एक बार फिर…
ADVERTISEMENT

CM Bhupesh Baghel Vs BJP- छत्तीसगढ़ में दशहरे के मौके पर हुए पोस्टर वार से प्रदेश का सियासी पारा हाई है. अब एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इसे लेकर मंगलवार को भाजपा (BJP) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये (भाजपा) तो उनको मानने वालों में से हैं जिन्होंने महात्मा गांधी को भी रावण बताया था. बता दें कि भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो और वीडियो जारी किया है जिसमें पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल को ठगेश और रावण बताया और उनके पुतले का दहन करते हुए दिखाया.
दुर्ग जिले के कुम्हारी में दशहरा उत्सव में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये तो उनको मानने वालों में से हैं जिन्होंने महात्मा गांधी को भी रावण बताया था.
उन्होंने आगे कहा, “सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और नेहरूजी को दशानन बता के ये लोग रावण वध कर रहे थे. इनकी तो मानसिकता ही वही है.”
यह भी पढ़ें...
रमन पर बरसे बघेल, कहा- उनकी पार्टी की परंपरा है
पोस्टर को लेकर सीएम बघेल ने डॉ रमन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जाने दीजिए! पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही है. पहले “छोटा आदमी”, “कुत्ता”, “बिल्ली” और न जाने क्या क्या कहा है… आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने का भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार मिल रही है.”
बघेल ने आगे कहा, “मैं आपसे कहना चाहूंगा कि विजयदशमी के पर्व को खुशी से मनाइए, मैं आपके प्रति जवाबदेह हूं, उनके कुकृत्यों से फर्क नहीं पड़ता. मेरे लिए- कमीशनखोरी, अशिक्षा, कुपोषण, किसानों की बदहाली, नक्सलवाद ही रावण का स्वरूप हैं.”
उन्होंने कहा, “हम सबको मिलकर इन पर विजय पाना है, हम धीरे-धीरे कुछ कार्यों में कामयाब हुए हैं, बचे हुए पर हम फिर से मिलकर साथ काम करेंगे. बुराई हारेगी, सच जीतेगा, छत्तीसगढ़िया एक बार फिर जीतेंगे.”
क्या है विवाद?
भाजपा की ओर से जारी पोस्टर में कुर्ता पजामा पहना हुआ एक कार्टून बनाया गया है जिसे ‘ठगेश’ नाम दिया गया है. इस कार्टून के दस सिर बनाए गए हैं और सिरों का नाम ट्रांसफर घोटाला, जिहादगढ़, कोयला घोटाला, चावल घोटाला, पीएससी घोटाला, शराब घोटाला, गोबर घोटाला, धर्मांतरण, हत्या और बलात्कार रखा गया है. यह कथित रावण ‘भ्रष्टाचार’ रूपी हथियार पकड़ा हुआ है. कार्टून में भगवा टी शर्ट पहना हुआ छत्तीसगढ़िया ‘अउ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’ (और नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे) कह कर इस दस सिर वाले कथित रावण को अग्नि बाण मार रहा है. भाजपा की ओर से पोस्टर और वीडियो जारी करने के बाद सीएम बघेल ने इसे भगवा पार्टी की मानसिकता से जोड़ा.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव: दशहरे पर पोस्टर वार, भाजपा ने सीएम को रावण जैसा दिखाया, बघेल ने रमन पर साधा निशाना