दिल्ली-NCR में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भरा पानी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

NewsTak

Delhi rain: दिल्ली-NCR में शनिवार सुबह तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने दिनभर गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है.

ADVERTISEMENT

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से जलभराव, रेड अलर्ट जारी
दिल्ली-NCR में भारी बारिश से जलभराव, रेड अलर्ट जारी
social share
google news

दिल्ली-NCR में बीती रात हो रही बारिश के कारण मौसम ठंडक भरा हो गया है. लेकिन तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है जिससे की आवाजाही में लोगों को सुबह से ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज रक्षाबंधन का त्यौहार भी है ऐसे में भारी बारिश और जलभराव के कारण लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे है.

वहीं इस भारी बारिश ने रोड पर चलने वालों के साथ-साथ हवाई यात्रा पर भी अपना प्रभाव डाला है. मिली जानकारी के अनुसार 100 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

दिल्ली में सुबह से हो रही भारी बारिश के बाद IMD ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली का भी खतरा मंडरा रहा है. फिलहाल पूरे दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जो लगभग 2-3 घंटे तक रहेगी. वहीं पूर्वी और केंद्रीय दिल्ली में तेज बारिश की आशंका जताई गई है.

यह भी पढ़ें...

इन इलाकों में भरा पानी

शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है. शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर इलाकों में तेज बारिश हुई. मथुरा रोड पर तो हल्की बारिश के बाद ही जलजमाव की स्थिति हो गई है. वहीं भारत मंडपम के गेट नंबर 7, मिंटो ब्रिज, वसंत कुंज, आरके पुरम इलाके में भी पानी भर गया है. महरौली-बदलपुर रोड और रजोकरी गांव में तो सड़क तालाब में तब्दील हो गई.

यहां देखें वीडियो

हिमाचल में भी बिगड़ा मौसम का मिजाज

हिमाचल प्रदेश में इस साल भारी बारिश के कारण जान-माल का भी भारी नुकसान हुआ है. आंकड़ों की बात करें तो 20 जून से अब तक 202 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 108 मौत बारिश, बाढ़, लैंडस्लाइड और 94 मौत सड़क हादसों में हुई है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक अगस्त में सामान्य से 35 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. सोलन, कुल्लू, किन्नौर, बिलासपुर और ऊना जिलों में औसत से लगभग दोगुनी बारिश हुई है. 

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद!

    follow on google news