Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, कई इलाकों में AQI 300 पार, जानें 26 दिसंबर का वेदर रिपोर्ट
Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड, कोहरा और वायु प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 26 दिसंबर को राजधानी के कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा, जबकि AQI 300 के पार बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. मौसम विभाग ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ रहे ठिठुरन वाले ठंड ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. रात और सुबह के समय घना कोहरा, दिन में ठंडी हवा और ऊपर से बढ़ता वायु प्रदूषण लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 दिसंबर को भी दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं AQI बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है.
26 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर को दिल्ली में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. सुबह के समय कई इलाकों में हल्का कोहरा छाने की संभावना है, जबकि कुछ जगहों पर मध्यम स्तर का कोहरा भी देखने को मिल सकता है. दिन में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हवा की रफ्तार धीमी रहेगी, जिससे कोहरे और प्रदूषण का असर ज्यादा बना रह सकता है।
प्रदूषण का हाल
दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार चिंता का विषय बनी हुई है. 25 दिसंबर को भी कई इलाकों का AQI बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. शाम 6 बजे तक सबसे ज्यादा प्रदूषण आनंद विहार में रिकॉर्ड किया गया, जहां AQI 326 रहा. इसके अलावा बवाना (315), जहांगीरपुरी (311), दिलशाद गार्डन (297), सोनिया विहार (295), विवेक विहार (291), नेहरू नगर (288), रोहिणी (280), वजीरपुर (277) और अलीपुर (276) में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही. जानकारों के मुताबिक ठंडी हवा और कोहरे की वजह से प्रदूषक कण वातावरण में फंसे हुए हैं, जिससे हालात और बिगड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
आने वाले दिनों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को भी दिल्ली में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 4 से 5 दिनों तक हल्के से मध्यम कोहरे का सिलसिला जारी रह सकता है. न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट हो सकती है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है, लेकिन फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने दिल्ली के सभी जिलों के लिए कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय दृश्यता कम होने की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. वहीं खराब AQI को देखते हुए लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने, मास्क का इस्तेमाल करने और बुजुर्गों व बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. सांस या दिल के मरीजों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही बाहर निकलने की हिदायत दी गई है.










