CBSE 10th Result OUT: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं के नतीजे, ऐसे फटाफट चेक करें रिजल्ट
CBSE 10th Result OUT: सीबीएसएई ने 12वीं के रिजल्ट के बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. देखें पूरा मेरिट लिस्ट.
ADVERTISEMENT

CBSE 10th Result OUT: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज कक्षा 10वीं के सत्र 2024-25 के परिणाम घोषित कर दिए. इस वर्ष कुल 23,71,939 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 22,21,636 छात्र उत्तीर्ण हुए. इस साल का पासिंग प्रतिशत 93.66% रहा. त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा जोन ने 99.79% उत्तीर्णता प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.
यहां देखें मेरिट लिस्ट:
स्कूलों का प्रदर्शन
इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) 99.49% के साथ टॉप पर रहा, इसके बाद केंद्रीय विद्यालय (केवी) 99.45% के साथ. प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 94.17% रहा, जबकि सरकारी सहायता वाले स्कूल 83.94% के साथ पीछे रहे.
कितने ने मारी बाजी?
इस बार 1,99,944 छात्रों (8.43%) ने 90% से ज्यादा अंक लिए, और 45,516 (1.92%) ने 95% से ज्यादा. लेकिन 1,41,353 छात्र (5.96%) को कम्पार्टमेंट में रखा गया, जो पिछले साल (5.91%) से थोड़ा ज्यादा है.