रेलवे में जॉब करने का सुनहरा मौका, 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जानिए पूरी डिटेल
उत्तर पूर्व रेलवे ने 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए 1104 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है, आवेदन की अंतिम तारीख 15 नवंबर 2025 है। चयनित उम्मीदवारों को रेलवे विभागों में ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा.

अगर आप रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. उत्तर पूर्व रेलवे (RRC गोरखपुर) ने 1104 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती खास तौर पर उन युवाओं के लिए है जिन्होंने 10वीं के साथ-साथ ITI की डिग्री हासिल कर रखी है.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए चुने गए उम्मीदवारों को रेलवे के अलग-अलग विभागों में अप्रेंटिस के तौर पर ट्रेनिंग दी जाएगी, जो आगे चलकर एक मजबूत करियर की शुरुआत बन सकती है.
कब और कहां करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट [www.ner.indianrailways.gov.in](http://www.ner.indianrailways.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 15 नवंबर 2025 है, इसलिए समय रहते फॉर्म जरूर भरें.
यह भी पढ़ें...
क्या होनी चाहिए योग्यता?
- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है.
- आईटीआई सर्टिफिकेट: आवेदन करने वाले के पास संबंधित ट्रेड में ITI का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा क्या है?
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 16 अक्टूबर 2025 को कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए.
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट दी जाएगी:
- SC/ST को 5 साल की छूट
- OBC को 3 साल की छूट
- PwBD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट
आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है. SC/ST, दिव्यांग (PwBD) और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन बिल्कुल फ्री है.
क्यों है यह मौका खास?
रेलवे में अप्रेंटिसशिप का मतलब सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि एक मजबूत और स्थिर करियर की ओर पहला कदम होता है. ट्रेनिंग के दौरान न सिर्फ तकनीकी जानकारी मिलती है बल्कि भविष्य में परमानेंट जॉब के मौके भी बढ़ जाते हैं. तो अगर आप 10वीं पास हैं और आपके पास ITI का सर्टिफिकेट है, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं.
ये भी पढ़ें: