महाराष्ट्र चुनाव Result 2024: 288 सीटों पर जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों की पूरी सूची यहां देखें
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति फिर सरकार बनाने जा रही है. सवाल ये है कि सीएम कौन होगा. भाजपा इस बार महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. ऐसे में भाजपा से आवाज आने लगी है कि सीएम तो देवेंद्र फडणवीस को ही बनाना चाहिए.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

महाराष्ट्र में इस बार बीजेपी बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.

BJP ने अकेले 132 सीटों पर जीत दर्ज की है.

वहीं कांग्रेस महज 16 सीटों पर सिमटकर रह गई है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति यानी एनडीए ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. एनडीए ने कुल 234 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं INDIA के खाते में 50 सीटें आई हैं. इसमें BJP 132 सीटों पर, शिवसेना शिंदे गुट ने 57 सीटों पर, एनसीपी अजीत पवार गुट ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने 16 सीटों पर, शिवसेना उद्धव गुट ने 20 सीटों पर और एनसीपी शरद पवार गुट 10 सीटें जीत पाई है. राज ठाकरे की मनसे के खाते में सीटें आई हैं. वहीं एमवीए की तरफ सपा और अन्य ने 2+2 सीटें और महायुति की तरफ अन्य सहयोगियों ने 4 सीटें जीती हैं.
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति फिर सरकार बनाने जा रही है. सवाल ये है कि सीएम कौन होगा. भाजपा इस बार महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. ऐसे में भाजपा से आवाज आने लगी है कि सीएम तो देवेंद्र फडणवीस को ही बनाना चाहिए. वहीं वहीं वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे जो पहले कह चुके थे कि सीएम के रेस में नहीं है, वे कह रहे हैं कि तीनों बड़ी पार्टियां बैठकर तय करेंगी कि कौन बनेगा सीए.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें:
झारखंड में फिर एक बार हेमंत सरकार, जानिए किस सीट पर किसने मारी बाजी