राजस्थान में कड़ाके की ठंड का सितम, फतेहपुर में पारा 1.6 डिग्री पहुंचा, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Rajasthan weather: राजस्थान में सर्दी तेज हो गई है. 26 दिसंबर को भी कई जिलों में शीतलहर का असर रहेगा. सीकर, चूरू, अलवर और नागौर जैसे इलाकों में रात का तापमान काफी नीचे जा चुका है. मौसम विभाग ने ठंड से बचाव की सलाह दी है.

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather
social share
google news

Rajasthan weather: राजस्थान में सर्दी के तेवर अब और अधिक तीखे हो गए हैं. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने मरुधरा के अधिकांश हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. फतेहपुर (सीकर) 1.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा है.

26 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आगामी 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट होने की संभावना जताई गई है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी.

इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी

IMD ने 26 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर (Cold Wave) चलने की चेतावनी दी है. मुख्य रूप से पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़ और सीकर जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़ और नागौर जिलों में भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है.

कहां कितनी रही ठंड?

पिछले 24 घंटों में फतेहपुर में सबसे कम 1.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. नागौर में भी रात का पारा गिरकर 1.9 डिग्री तक पहुंच गया है. सीकर में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा.

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

आगामी एक सप्ताह तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा. 27 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिसके बाद मैदानी इलाकों के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है .

    follow on google news