Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड की दस्तक, रातें होंगी सर्द, स्मॉग का असर शुरू, पलवल रहा सबसे गर्म

Haryana Weather Update: हरियाणा के मौसम में बदलाव आ रहा है. आज रात से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण रातें ठंडी होंगी और तापमान 2-3 डिग्री गिरेगा. पलवल (37.8°) सबसे गर्म, जबकि महेंद्रगढ़ (22.4°) सबसे ठंडा रहा.

UP weather update
Haryana weather update
social share
google news

Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम अब करवट लेने वाला है. रविवार 28 सितंबर 2025 से रातें ठंडी होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.

शनिवार को पलवल और करनाल में दिन का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो प्रदेश में सबसे अधिक था. वहीं, महेंद्रगढ़ में रात का तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सबसे कम रहा.

स्मॉग ने बढ़ाई चिंता

सुबह के समय हरियाणा के कई इलाकों में हल्का स्मॉग छाने लगा है. खासकर अंबाला जैसे क्षेत्रों में ओस और धुएं के मिश्रण से स्मॉग की पतली चादर दिखाई दी. जिन क्षेत्रों में हाल ही में बारिश हुई, वहां यह समस्या अधिक नजर आ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि स्मॉग का यह असर अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है.

यह भी पढ़ें...

एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव

हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और राजस्थान के ऊपर एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से दिन का तापमान, जो अभी 32 से 35 डिग्री के बीच है, 30 से 32 डिग्री तक आ सकता है. रात के तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी. महेंद्रगढ़ में शनिवार की रात सबसे ठंडी रही, जबकि नूंह में रात का तापमान 27.2 डिग्री के आसपास रहा.

शहरों का तापमान

- पलवल और करनाल: 37.8 डिग्री

- अंबाला और हिसार: 37.4 डिग्री

- महेंद्रगढ़: 37.0 डिग्री

- रोहतक: 35.6 डिग्री

- पंचकूला: 35.2 डिग्री

- यमुनानगर: 31.3 डिग्री (सबसे कम)

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ठंडी हवाओं का असर बढ़ेगा, जिससे दिन और रात दोनों के तापमान में कमी आएगी. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे सुबह के समय स्मॉग से बचने के लिए सावधानी बरतें. 

    follow on google news