फरीदाबाद में ACP की थार से कुचलकर प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने ACP के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप

फरीदाबाद में एसीपी की थार से प्रॉपर्टी डीलर मनोज कुमार की मौत. परिजनों ने आरोप लगाया कि गाड़ी एसीपी के बेटा चला रहा था जिसने जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई है.

haryana crime news
तस्वीर: हरियाणा तक.
social share
google news

फरीदाबाद में देर रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई है. यहां सेक्टर-12 इलाके में एक थार जीप ने 40 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर मनोज कुमार को टक्कर मारने के बाद कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल मनोज को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोप है कि कार चालक ने विवाद के बाद थार चढ़ाई. 

मामले में जांच की तो पता चला कि यह थार फरीदाबाद पुलिस के एसीपी राजेश लोहान के नाम पर रजिस्टर्ड है. इधर थार से एक्सीडेंट के बाद बवाल मच गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि हादसे के वक्त थार को एसीपी का बेटा चला रहा था, जिस पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. परिजनों को आरोप है कि एसीपी का बेटा हर बार पुलिसिया दबाव के चलते बच निकलता है. 

ये है पूरा मामला

नगला पार्ट टू के रहने वाले मनोज स्कर्पियो से अपने दोस्तों के साथ वृंदावन से वापस लौट रहे थे. इस दौरान सभी फरीदाबाद के सेक्टर 9 में रुके. यहां मनोज के एक दोस्त की दुकान है. यहां से मनोज के दो अन्य दोस्त बाइक से ढाबा से खाना लाने के लिए निकले थे. जैसे ही दोनों सेक्टर 12 के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार थार उनकी बाइक के सामने कट मारकर आगे बढ़ गया. बैलेंस खोने के कारण उन्होंने अपनी बाइक रोक ली.

यह भी पढ़ें...

आगे बढ़ने पर थार सवार ने की गाली-गलौच

अब यहां से जब दोनों बाइक फिर से आगे लेकर बढ़ते हैं तो थार चालक उनके साथ गाली गलौज करने लगता है. इस बात की जानकारी उन्होंने फोन करके मनोज को दी. इसके बाद मनोज अपने एक अन्य साथी के साथ मौके पर पहुंचे. वहां से सभी दोस्तों ने थार का पीछा करना शुरू किया. सभी जब टाउन पार्क पहुंचे तो यहां थार सवार युवक स्टंटबाजी कर रहा था. इस दौरान जैसे ही मनोज और उसके साथी अपनी गाड़ी से उतरे तो आरोप के अनुसार थार चालक ने मनोज को टक्कर मार दी, जिससे मनोज गिर गया जिसके बाद थार मनोज के ऊपर से चढ़ाते हुए वहां से भाग गई. मनोज को जख्मी हालत में उसके दोस्त निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

आरोप- विवाद के बाद जानबूझकर चढ़ाई थार

मनोज के दोस्तों और चश्मदीदों के मुताबिक, बाइक सवार साथियों से विवाद के बाद आरोपी ने जानबूझकर मनोज को कुचला है. इधर परिजन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और उसे फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही मृतक के बच्चों को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हैं. 

डीसीपी सेंट्रल उषा कुंडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि थार गाड़ी को कब्जे में लेकर चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. हत्या (IPC 302) की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि सभी सबूत और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. 

वीडियो में देखिए परिजन क्या बता रहे, पुलिस क्या कह रही?

यह भी पढ़ें: 

DUSU चुनाव जीतकर पहली बार गांव पहुंचे आर्यन मान, स्टूडेंट्स के लिए किया ये काम करने का ऐलान!
 

    follow on google news