1 नवंबर से हरियाणा की महिलाओं को मिलेंगे ₹2100, ऐसे करें 'लाडो लक्ष्मी' योजना का रजिस्ट्रेशन
Lado Lakshmi Yojana Registration: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (DDLLYP) ऐप लॉन्च किया. इसके तहत पहले चरण में 21 लाख पात्र महिलाओं को 1 नवंबर से सीधे खाते में हर महीने ₹2100 मिलेंगे.

Lado Lakshmi Yojana Registration: हरियाणा सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (DDLLYP) के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया. मुख्यमंत्री ने इस पहल को महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर बताते हुए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है.
लॉन्च के पहले दिन 50,000 ऐप डाउनलोड
मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐप लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में 50,000 महिलाओं ने इसे डाउनलोड किया, जबकि 8,000 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया. मुख्यमंत्री ने इस ते प्रतिक्रिया को प्रदेश की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का संकेत बताया.
हर महीने 2100 रुपये सीधे बैंक खाते में
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1 नवंबर से 2,100 रुपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए मिलेंगे. पहले चरण में 21 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य है. इसके लिए राज्य सरकार ने 5,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है. सीएम ने स्पष्ट किया कि परिवार की सभी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकेंगी.
यह भी पढ़ें...
महिलाओं की सुविधा के लिए टोल-फ्री नंबर
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने दो टोल-फ्री नंबर 0172-4880500 और 1800-180-2231 जारी किए हैं. इन नंबरों के जरिए महिलाएं अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं या रजिस्ट्रेशन में सहायता ले सकती हैं. सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित न रहे.
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- परिवार पहचान पत्र (PPP): हरियाणा में पंजीकृत.
- आधार कार्ड: ई-केवाईसी और DBT के लिए.
- बैंक खाता पासबुक: आधार से लिंक और DBT-सक्षम.
- आय प्रमाण पत्र: परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम.
- निवास प्रमाण पत्र: हरियाणा का स्थायी निवासी.
- विवाह प्रमाण पत्र: विवाहित महिलाओं के लिए.
- पासपोर्ट साइज फोटो.
- मोबाइल नंबर: आधार से लिंक होना अनिवार्य.
रजिस्ट्रेशन के समय ध्यान रखने योग्य अन्य दस्तावेज
पंजीकरण के समय, महिला के पास हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके अलावा, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, विवाहित होने पर ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल कनेक्शन नंबर, HKAN रजिस्ट्रेशन नंबर, महिला और परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर दर्ज वाहनों का विवरण और महिला के नाम पर रजिस्टर्ड बैंक खाते का विवरण भी जमा करना अनिवार्य होगा.
रजिस्ट्रेशन की आसान प्रक्रिया
लाडो लक्ष्मी ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है.
1. ऐप के जरिए आवेदन: महिलाएं ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करेंगी. इसके बाद उन्हें एक पंजीकरण आईडी मिलेगी.
2. सत्यापन प्रक्रिया: आवेदन नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRIO) को भेजा जाएगा, जो 15 दिनों के भीतर परिवार पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों का सत्यापन करेगा.
3. पात्र महिलाओं को एसएमएस के जरिए सूचित किया जाएगा. उन्हें यह चुनने का विकल्प दिया जाएगा कि वे 2100 रुपये प्रति माह लेना चाहती हैं या कम राशि. पुष्टि के बाद अगले महीने से लाभ शुरू हो जाएगा.
एक मोबाइल से 25 रजिस्ट्रेशन संभव
योजना के तहत एक मोबाइल नंबर से 25 रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं. यह जरूरी नहीं कि मोबाइल नंबर लाभार्थी के नाम पर हो. इससे सामुदायिक स्तर पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और आसान बनाया गया है.