Video: गुरुग्राम में थार ने फिर मचाया आतंक, फिगो को मारी ऐसी टक्कर कि कई बार पलटी खाई कार
Thar viral video: गुरुग्राम में थार का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जिसमें घामडौज टोल प्लाजा के पास वो एक फोर्ड फिगो कार को टक्कर मार देती है. कार कई बार पलटी मारती है जबकि थार चलती रहती है और फिर सवार उसे लेकर भाग जाता है.

महिंद्रा की थार की चर्चा केवल उसके लुक, फीचर्स और ड्राइविंग एक्सपिरियंस को लेकर नहीं बल्कि दूसरे कई कारणों से भी है. इसमें एक वजह दुर्घटना और स्टंट है जिसमें आए दिन थार का कहर देखने को मिलता है. कभी थार सवार किसी को रौंदते हुए तो कभी किसी को टक्कर मारते हुए तो कभी खुद तेज रफ्तार के साथ पलटते हुए देखे जा रहे हैं. थार का एक और CCTV गुरुग्राम साइबर सिटी से आया है.
इसमें वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि टोल के पास अपनी लेन में चल रही फोर्ड फिगो कार को अचानक एक अनियंत्रित थार ने आकर टक्कर मार दी. टक्कर मारते हुए थार आगे बढ़ गई, लेकिन फोर्ड फिगो का बैलेंस खराब हो गया और वो पलटी खा गई. कार एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार पलटी खाई. वहां मौजूद राहगीरों ने कार सवारों की जान बचाई. कार सवार के सिर और कंधे में चोटें आई हैं. ये घटना घामडौज टोल के पास की है.
पुलिस ने आरोपी थार सवार को किया गिरफ्तार
इधर केस दर्ज होने के बाद भौंडसी थाना पुलिस ने 39 वर्षीय थार सवार आरोपी को अलीपुर से गिरफ्तार कर लिया. वारदात में इस्तेमाल थार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें...
DGP ने थार सवारों को क्रिमिनल माइंडसेट वाला बताया था
आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने 8 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि ज्यादातर महिंद्रा थार और बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वालों का दिमाग अपराधी जैसा होता है. ये बयान खूब चर्चा में रहा. इस बयान पर आपत्ति जताते हुए गुरुग्राम के कारोबारी और महिंद्रा थार के मालिक सर्वो मितर ने डीजीपी को लीगल नोटिस भेजकर बिना शर्त माफी मांगने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें:
चलती थार में युवक ने खोली पेंट की जिप, सड़क पर पेशाब का वीडियो वायरल, गुरुग्राम पुलिस ने सिखाया सबक!
गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर THAR का भीषण एक्सीडेंट, 5 की मौत, गाड़ी के परखच्चे उड़े










