कमलनाथ जीतेंगे या हारेंगे? इस पर भी लग गया 10 लाख का सट्टा, जानें किसने लगाई ऐसी शर्त
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ की जीत-हार को लेकर भी सट्टा लगने की खबर सामने आ गई है. हालांकि ये सट्टा फलौदी मार्केट में नहीं बल्कि उनकी खुद की विधानसभा क्षेत्र में दो लोगों के बीच लगा है.
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी जीतेगी या कांग्रेस इसे लेकर सट्टा बाजार बहुत गर्म है. राजस्थान का फलौदी सट्टा मार्केट हर दिन ही चुनावी जीत-हार को लेकर नए-नए भाव और नए समीकरण पेश कर मध्यप्रदेश की राजनीति को गर्मा रहा है. अब पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ की जीत-हार को लेकर भी सट्टा लगने की खबर सामने आ गई है. हालांकि ये सट्टा फलौदी मार्केट में नहीं बल्कि उनकी खुद की विधानसभा क्षेत्र में दो लोगों के बीच लगा है. सोशल मीडिया पर एक अनुबंध पत्र वायरल है, जिसमें कमलनाथ की जीत-हार पर 10 लाख का सट्टा लगने की बात सामने आई है.
हालांकि ये सट्टा कम और शर्त अधिक है और वो भी दो लोगों के बीच शर्त लगी है. सोशल मीडिया पर वायरल इस अनुबंध पत्र के अनुसार दो व्यापारियों ने आपस में शर्त लगाई है. शर्त लिखित रूप से एक अनुबंध पत्र संपादित करके लगाई गई है जिसमें गवाहों के नाम और उनके हस्ताक्षर भी उल्लेखित किए गए हैं. ताकि शर्त हारने के बाद कोई शर्त की रकम चुकाने से पीछे ना हटे.
प्रकाश साहू और राममोहन साहू ने यह शर्त लगाई है. वायरल अनुबंध पत्र में लिखा है कि अगर कमलनाथ चुनाव हारते हैं तो प्रकाश साहू राम मोहन साहू को 10 लाख रुपये देंगे. वहीं, अगर बीजेपी प्रत्याशी बंटी विवेक साहू चुनाव हारते हैं तो राममोहन साहू प्रकाश साहू को दस लाख की नकद राशि देंगे. गौरतलब हो कि दोनों ही व्यापारियों ने यह शर्त लगाकर एक इकरार नाम लिखाया है जिस पर बाकायदा रसीद भी लगाई गई है. वहीं, तीन गवाहों के इस इकरारनामे पर हस्ताक्षर हैं.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद पलट गया फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान, अब कौन बना रहा है MP में सरकार?
शर्त छिंदवाड़ा सीट की जीत-हार पर लगी है
दरअसल यह शर्त दो व्यापारियों ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर जीत-हार को लेकर लगाई है. इस सीट पर कमलनाथ कांग्रेस की तरफ से और बंटी विवेक साहू बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में हैं. अब इन दो व्यापारियों ने शर्त किस सनक में लगाई है, इसकी जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन उनकी शर्त का इकरार नामा सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. लोग कमलनाथ की जीत-हार पर दस लाख रुपए की शर्त लगने के मामले पर तरह-तरह के कमेंट कर सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- MP में इस पार्टी के सरकार बनाने के 85 फीसदी चांस! फलौदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान ने चौंकाया
ADVERTISEMENT