MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 20+ जिलों में घने कोहरे के साथ-साथ कोल्ड डे का अलर्ट, गिर सकता है पारा, जानें 8 जनवरी का वेदर रिपोर्ट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने 8 जनवरी को 20 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे, कोल्ड डे और शीत लहर का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. जानिए कहां सबसे ज्यादा ठंड, किन जिलों में अलर्ट और आने वाले दिनों का पूरा मौसम पूर्वानुमान.

MP Weather Update: जनवरी के शुरुआत से ही मध्य प्रदेश में ठिठुरन वाली ठंड का दौर लगातार जारी है और धीरे-धीरे यह अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड के साथ-साथ कोहरे ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. हालात ऐसे है कि राज्य में अब रात के अलावा दिन के समय भी ठंड महसूस हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. IMD के मुताबिक फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड और कोहरे से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
कहां सबसे ज्यादा ठंड, कहां रहा पारा ऊपर
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस कल्याणपुर (शहडोल) में रिकॉर्ड किया गया. उमरिया में पारा 3.9 डिग्री और खजुराहो में 4.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. अधिकतम तापमान की बात करें तो छिंदवाड़ा में 27 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा, जबकि मुरैना में दिन का तापमान महज 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे दिन में भी ठंड का अहसास बना रहा.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना बनी रहेगी. भोपाल और आसपास के इलाकों में सुबह हल्का कोहरा छा सकता है. हवा की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने का अनुमान है. भोपाल में आज अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
यह भी पढ़ें...
किन-किन जिलों में है आज अलर्ट?
मौसम विभाग ने 8 जनवरी के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है. वहीं राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर जिलों में मध्यम कोहरे का अलर्ट है. शहडोल और उमरिया जिलों में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आने वाले दिनों का मौसम का मिजाज
IMD के मुताबिक 9 से 11 जनवरी तक प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और सब-ट्रॉपिकल वेस्टर्ली जेट स्ट्रीम के असर से ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. इससे सुबह-शाम को कोहरा और कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन रात की ठंड बरकरार रहेगी.
यह खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: सिंगरौली में तहसीलदार को कलेक्टर साहब ने दिखाई अपना पॉवर, सेकंडों में कर दी बड़ी कार्रवाई !










