MP Election 2023: BJP छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी पर हमला
MP Election 2023: बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव में खड़े होने वाले पूर्व मंत्री दीपक जोशी पर जोरदार हमला हुआ है. दीपक जोशी को कांग्रेस ने खातेगांव विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वे खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा करने पहुंचे थे. लेकिन तभी बीच रास्ते में उनकी गाड़ी को कुछ […]
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव में खड़े होने वाले पूर्व मंत्री दीपक जोशी पर जोरदार हमला हुआ है. दीपक जोशी को कांग्रेस ने खातेगांव विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वे खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा करने पहुंचे थे. लेकिन तभी बीच रास्ते में उनकी गाड़ी को कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
दीपक जोशी के ड्राइवर ने गाड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश की तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बलपूर्वक गाड़ी को रोकने की कोशिश की और इस दौरान कार्यकर्ता हिंसक हो गए और दीपक जोशी की गाड़ी पर हमला कर दिया. इससे गाड़ी के कांच टूट गए. जिसके बाद दीपक जोशी को गाड़ी रुकवाना पड़ी.
दीपक जोशी ऐसी हालत में हिंसक कार्यकर्ताओं के बीच उनकी बात चुनने गाड़ी से उतरे और उनके पास जाकर उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता कोई बान सुनने को राजी नहीं थे और उन्होंने दीपक जोशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनको बाहरी बताकर उनका विरोध करने लगे. कार्यकर्ताओं की हिंसक गतिविधि को देखकर दीपक जोशी के सुरक्षा कर्मियों ने उनको भीड़ से दूर करने की कोशिश की तो इस दौरान हिंसक लोगों ने दीपक जोशी के सुरक्षा कर्मी पर ही हमला कर दिया और उसे पीटने लगे. सुरक्षा कर्मी ने दौड़कर खुद को बचाने की कोशिश की.
बड़ी मुश्किल से भीड़ से निकाला दीपक जोशी को
इसके बाद सुरक्षाकर्मी और दीपक जोशी के समर्थकों ने उनको तेजी से गाड़ी में बैठाया लेकिन हिंसा पर उतारू कांग्रेसी कार्यकर्ता गाड़ी पर लगातार हमला करते रहे और गाड़ी को आगे बढ़ने से रोकते रहे. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से दीपक जोशी को उनके समर्थकों ने उस भीड़ से बचाकर निकाला. कांग्रेसी कार्यकर्ता दीपक जोशी को बाहरी बातकर उनका विरोध कर रहे हैं. आपको बता दें कि दीपक जोशी खातेगांव में सुशासन संकल्प यात्रा पर निकले थे लेकिन रास्ते में ही उनका इस तरह से विरोध होने लगा.
यह भी पढ़ें...
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे दीपक जोशी
दीपक जोशी शिवराज सरकार की कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं और वे पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे हैं. बीजेपी में साइडलाइन करने और उनकी उपेक्षा करने के आरोप लगाकर वे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने वाले नेताओं की लाइन लग गई थी. ऐसे दीपक जोशी के खिलाफ कांग्रेस के ही कुछ असंतुष्ट समर्थकों ने उनका हिंसका विरोध कर दिया. फिलहाल पूरे मामले पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है.
मेरे दिल में सभी साथियों के लिए प्रेम है, मेरी मुस्कान इस बात का प्रतीक है,
जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं,
एक साधारण व्यक्ति हूं,
विरासत में ईमानदारी मिली है, आपका प्रेम और आपका गुस्सा दोनो स्वीकार है साथियों,
जल्द ही कांच भी जोड़ेंगे…
— Deepak Joshi (@deepakjoshi_min) October 21, 2023
दीपक जोशी ने एक्स पर पोस्ट कर रखी अपने दिल की बात
दीपक जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके अपने दिल की बात इस मामले को लेकर रखी है. उन्होंने लिखा है कि ‘मेरे दिल में सभी साथियों के लिए प्रेम है, मेरी मुस्कान इस बात का प्रतीक है, जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं, एक साधारण व्यक्ति हूं, विरासत में ईमानदारी मिली है, आपका प्रेम और आपका गुस्सा दोनो स्वीकार है साथियों, जल्द ही कांच भी जोड़ेंगे और दिल भी, और इस दमनकारी सरकार को मध्यप्रदेश से उखाड़ फेकेंगे. नर्मदे हर. जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस’
ये भी पढ़ें- MP Election: बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं सूची, इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी