भाजपा नेता के घर बड़ी लूट, बेटे-बहू को बंधक बनाकर ले गए 50 लाख रुपए कीमत के जेवर
Harda crime news: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में भाजपा नेता हीरालाल पटेल के घर पर ही लुटेरों ने धावा बोल दिया. हथियारबंद बदमाशों ने उनके घर पर हमला बोला. उस समय उनके घर पर उनके बेटे-बहू ही मौजूद थे. हथियारबंद बदमाश पहले तो घर में दाखिल हुए और फिर बाद में उन्होंने उनके बेटे-बहू को […]
ADVERTISEMENT

Harda crime news: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में भाजपा नेता हीरालाल पटेल के घर पर ही लुटेरों ने धावा बोल दिया. हथियारबंद बदमाशों ने उनके घर पर हमला बोला. उस समय उनके घर पर उनके बेटे-बहू ही मौजूद थे. हथियारबंद बदमाश पहले तो घर में दाखिल हुए और फिर बाद में उन्होंने उनके बेटे-बहू को हथियार के जोर पर बंधक बना लिया. उसके बाद बदमाशों ने पूरे घर की बड़े आराम से तलाशी ली और फिर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोन-चांदी के एक किलो जेवर लूटकर ले गए.
पीड़ित परिवार ने बताया कि जेवरों की कुल कीमत 50 लाख रुपए है. 50 लाख रुपए के जेवर लूटकर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने जैसे-तैसे मामले की सूचना बदमाशाें के जाने के बाद परिवार को दी और फिर पुलिस को कॉल किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
वारदात रात दो बजे हुई है. परिवार गहरी नींद में था. घर की घंटी बजाकर 5 बदमाश हथियारों के जोर पर घर में घुस गए और फिर भाजपा नेता के बेटे आदित्य बिश्नोई और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. दोनों पति-पत्नी के हाथ-पैर बांध दिए. इस दौरान आरोपियों ने अलमारी का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवर करीब 1 किलो वजन के चुरा ले गए. जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई है.
यह भी पढ़ें...
बदमाशों की तलाश में खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
इस मामले में खिरकिया के एसडीओपी उदय भान सिंह ने बताया रात में पांच अज्ञात लोग फरियादी के यहां पहुंचे और दंपत्ति के हाथ पैर बांधकर उनकी अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर ले गए हैं. घटना की जानकारी के बाद से पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी देखकर पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें- हैवानियत: शौच के लिए गई बच्ची को 5 आरोपियों ने अगवा किया, फिर जंगल ले जाकर किया गैंगरेप