PM मोदी ने MP के शिक्षकों को दी बड़ी सौगात, 5580 टीचर्स को बांटे नियुक्ति पत्र
MP News: मध्य प्रदेश के पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों (Teachers) को आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बड़ी सौगात दी. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) भी मौजूद थे. बाद में […]
ADVERTISEMENT

MP News: मध्य प्रदेश के पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों (Teachers) को आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बड़ी सौगात दी. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) भी मौजूद थे. बाद में उन्होंने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए. पीएम मोदी ने वर्चुअली शिक्षक भर्ती वर्ग-3 (Teachers Recruitment Grade-3) के नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे. कार्यक्रम का आयोजन भोपाल (Bhopal News) के बरखेड़ा स्थित सीएम राइज स्कूल में किया गया है.
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज की तारीफ की. उन्होंने कहा- “मध्यप्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले 5,500 से ज्यादा शिक्षक भाई-बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी पर भारत की भावी पीढ़ी को गढ़ने, उन्हें आधुनिकता में ढालने और नई दिशा देने की जिम्मेदारी है. मध्यप्रदेश में पिछले 3 वर्षों में करीब 50 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई है. इसके लिए राज्य सरकार बहुत-बहुत बधाई की पात्र है.”
पीएम ने कहा, “आप सभी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में भी बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं. विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का बहुत बड़ा योगदान है. इसमें पारंपरिक ज्ञान से लेकर भविष्य की टेक्नोलॉजी तक को समान रूप से महत्व दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मौके पर कहा- पूरा मध्यप्रदेश मेरा परिवार है. इसलिए मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं. आप सभी शिक्षकों से मेरा आग्रह है कि आप बच्चों की चिंता करिए, आप सभी के भविष्य की चिंता करना मेरा काम है. CMCM प्रदेश के 5 हजार 580 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया है, यह अपॉइंटमेंट लेटर प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान दिए हैं. इस दौरान सीएम शिवराज शिक्षकों से संवाद भी किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और जनजातीय कार्यमंत्री मीना सिंह भी शामिल होंगी.
सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम शिवराज द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान पीएम मोदी भी ऑनलाइन जुड़े और उन्होंने शिक्षकों के हित में बड़ी बातें बताते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि “देश में गरीब का पैसा लूट लिया जाता है. हालांकि नई शिक्षा नीति से प्रदेश में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. जिससे आज गरीब को पूरा हक़ मिल रहा है.”
इधर, इंजीनियर भर्ती परीक्षा में धांधली के लगे आरोप
व्यापमं का नाम भले ही बदलकर ‘मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल’ (MPESB) रख दिया हो, लेकिन उस पर आरोप लगने सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले पटवारी भर्ती में धांधली के आरोपों के बाद अब कर्मचारी चयन मंडल पर एक नया आरोप लगा है. ये आरोप है इंजीनयर भर्ती परीक्षा में धांधली करने का. इसे लेकर चयनित ओबीसी सब इंजीनियर्स भोपाल के रोशनपुरा में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.