जांच के बहाने डॉक्टर महिलाओं के साथ कर रहा था ये सब, पकड़ा गया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Shajapur Crime News: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में सरकारी अस्पताल से फर्जी डॉक्टर के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. शाजापुर जिला मुख्यालय पर भीमराव अंबेडकर ट्रामा सेंटर, जिला चिकित्सालय में अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल रही है. बुधवार को यहां एक व्यक्ति पिछले दो दिनों से अस्पताल के महिला वार्ड में घुसकर महिलाओं […]
ADVERTISEMENT

Shajapur Crime News: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में सरकारी अस्पताल से फर्जी डॉक्टर के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. शाजापुर जिला मुख्यालय पर भीमराव अंबेडकर ट्रामा सेंटर, जिला चिकित्सालय में अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल रही है. बुधवार को यहां एक व्यक्ति पिछले दो दिनों से अस्पताल के महिला वार्ड में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. वह हमेंशा खुद को जिला चिकित्सालय का डॉक्टर बताता था और महिलाओं को टच करता था.
बुधवार को कुछ युवकों ने फर्जी डॉक्टर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया. वही बताया जा रहा है कि इस दौरान उक्त फर्जी डॉक्टर द्वारा वहां के लोगों से बहस की गई तो वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक पिछले दो दिनों से जिला चिकित्सालय में घुसकर महिला वार्ड में अपने आप को डॉक्टर बता कर महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ छेड़खानी करता था उनके हाथ पकड़ता था.
एक बालिका द्वारा उसका विरोध भी किया गया था. वहीं उक्त युवक बालिका से और अन्य महिलाओं से उनके कागज और मेडिसिन चेक करवाने की बात करते हुए खुद को डॉक्टर बताता था. जिस पर एक महिला मरीज के अटेंडर रितेश मेवाड़ा ने उस फर्जी डॉक्टर से बात की तब फर्जी डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय का डॉक्टर होना बताया. महिला मरीज के रिश्तेदार रितेश मेवाड़ा द्वारा जब नीचे जाकर गार्ड और अन्य स्टाफ से बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई डॉक्टर यहां नहीं है.
डॉक्टर की जमकर धुनाई, फिर किया पुलिस के हवाले
इसके बाद फर्जी डॉक्टर को पकड़कर मरीज के अटेंडर बाहर ले आये और इसके बाद उसकी जमकर धुनाई लगाई. इसके बाद में स्टाफ द्वारा बीएमओ सचिन नायक को मामले से अवगत कराया. जिसको लेकर BMO सचिन नायक द्वारा जिला चिकित्सालय चौकी इंचार्ज को बुलाकर उक्त फर्जी डॉक्टर को उनके सुपुर्द किया गया. वहीं फर्जी डॉक्टर को देखकर यही लग रहा है कि उसके साथ जिला चिकित्सालय में मारपीट भी हुई है. फिलहाल पुलिस ने उक्त फर्जी डॉक्टर को अपनी गिरफ्त में लेकर मामले को जांच में लिया है. डॉ. सचिन नायक का कहना है कि पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर मानसिक रूप से ठीक नही है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें– दरिंदगी की शिकार 12 साल की बच्ची फटे कपड़ों में सड़क पर घूमती रही, CCTV में दिखा ये शर्मनाक सच