MPPSC का पेपर टेलीग्राम पर करवाया लीक, आरोपी को अरेस्ट करने राजस्थान पहुंची इंदौर की टीम तो रह गई हैरान
Indore Crime News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2024 का पेपर टेलीग्राम पर लीक कर अभ्यर्थियों से लाखों रुपये ठगने वाले आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के झुंझुनूं से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस इस वक्त हैरान रह गई.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम नेे राजस्थान के झूंझनू से आरोपी को किया अरेस्ट

क्राइम ब्रांच की टीम जब गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पहुंचीं तो हैरान रह गईं

एमपीपीएससी का पेपर टेलीग्राम पर आराेपी ने करवाया लीक
Indore Crime News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2024 का पेपर टेलीग्राम पर लीक कर अभ्यर्थियों से लाखों रुपये ठगने वाले आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के झुंझुनूं से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस इस वक्त हैरान हो गई जब आरोपी दसवीं कक्षा का नाबालिग छात्र निकला.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 22 जून को संयोगितागंज थाने में शिकायत की गई थी कि सोशल मीडिया हैंडल टेलीग्राम पर एमपीपीएससी 2024 का पेपर बेचे जाने के नाम पर लोगों से रुपये लिए जा रहे हैं. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
लीक पेपर से MPPSC के पेपर का मिलान किया तो...
जब पेपर हो गया और लीक पेपर से उसका मिलान किया गया तो लीक पेपर असली पेपर से अलग निकला. इसके बाद एमपीपीएससी ने राहत की सांस तो ली, लेकिन कई अभ्यर्थी ठगे गए, इसकी जांच पुलिस ने शुरू की.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: बच्चों ने सिर्फ इस बात पर अपने पेरेंट्स पर करा दी FIR, इंदौर से आया हैरान करने वाला केस
नीट का पेपर भी बेच चुका है नाबालिग आरोपी
मामले की जांच में जुटी इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम टेलीग्राम चैनल के जरिए राजस्थान के झुंझुनूं पहुंची. यहां आरोपी को पकड़ने के बाद पता चला कि वह नाबालिग है और दसवीं कक्षा का छात्र है. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह इस तरह से पहले नीट का पेपर भी बेच चुका है. उसके बाद सीबीआई और ईडी ने उसे पूछताछ कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया, उसी मोबाइल से उसने एमपीपीएससी का पेपर भी बेचा था. आरोपी नाबालिग होने की वजह से पुलिस इस तरह को अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
पीएससी की तैयारी करने वालों छात्रों को ऐसे ठगा
इंदौर पुलिस ने बताया कि छात्रों को टेलीग्राम पर पेपर उपलब्ध कराकर लालच दिया, इसके बाद जब छात्र जुड़ते गए तो उनसे कहा कि पेपर लेना है तो पैसे जमा करो. जब टेलीग्राम पर दिए पेमेंट एप के जरिए छात्रों ने पेमेंट कर दिया तो फिर टेलीग्राम पर उन्हें ब्लॉक कर दिया गया. इसके बाद एमपीपीएससी से शिकायत हुई और पुलिस ने केस दर्ज किया.