डेंजर जोन में सेल्फी ले रहे युवक के साथ हुआ ऐसा कि इकलौते भाई के लिए रो रहीं 6 बहनें

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

Indore Crime: इंदौर में पिकनिक स्पॉट पर सेल्फी लेने की कीमत अपनी मौत देकर चुकानी पड़ी. छह बहनों का इकलौते भाई का सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसल गया, जिससे वह 800 फिट गहरी खाई में गिरा. युवक का शव ढूंढने के लिए 12 घंटे रेस्क्यू चला, तब जाकर शव को बरामद किया जा सका. […]

ADVERTISEMENT

Indore: Had to take selfie at picnic spot, young man fell into 800 feet deep gorge
Indore: Had to take selfie at picnic spot, young man fell into 800 feet deep gorge
social share
google news

Indore Crime: इंदौर में पिकनिक स्पॉट पर सेल्फी लेने की कीमत अपनी मौत देकर चुकानी पड़ी. छह बहनों का इकलौते भाई का सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसल गया, जिससे वह 800 फिट गहरी खाई में गिरा. युवक का शव ढूंढने के लिए 12 घंटे रेस्क्यू चला, तब जाकर शव को बरामद किया जा सका. ज्यादा लाइक्स पाने के लिए डेंजर जोन पर गए युवक की सेल्फी लेने के चक्कर में मौत हो गई.

असल में, मानसून आने के साथ ही इंदौर के आसपास के इलाकों में मौजूद टूरिस्ट स्पॉट पर लोगों की भीड़ जुटने लगती है और जमकर मौज-मस्ती होती है, लेकिन लापरवाही के चलते कई बार अपनी जान गंवा देते हैं. इंदौर के एक युवक सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से 800 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई.

मामला खुड़ैल थाना क्षेत्र का है, यहां के मुहाड़ी फॉल में इंदौर के खजराना के इलाके में रहने वाला मृतक मोहिम अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मानने गए थे. उसी समय दोस्तों के साथ सेल्फी लेने पहुंचे, अचानक सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर फिसला और वह 800 फीट गहरी खाई में गिर गया. पुलिस को सूचना देर से मिली, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद 12 घंटे बाद आखिरकार युवक के शव को ढूंढ लिया है.

ये लोग पिकनिक स्पॉट पर  साथियों के साथ घूमने आए थे
खुड़ैल थाने में तैनात एसआई सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि जब सेल्फी ले रहे थे, पैर फिसलने से युवक खाई में गिर गया. बाद में उसके शव को निकाल गया है. पिकनिक स्पॉट पर इस तरह के हादसे कई बार हो चुके हैं. कई बार टूरिज्म विभाग को और ग्राम पंचायत ऐसे टूरिस्ट स्पोर्ट्स पर कोई सुरक्षा हो या नहीं कराता है. जिसके कारण कई बार लापरवाही पूर्वक लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसके पाताल पानी चोरल में हर साल ऐसी दुघर्टना होती रहती हैं.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: ‘मेरा घर बिकाऊ है..’ इंदौर में घरों के बाहर लगे ऐसे पोस्टर, मामले की गूंज भोपाल तक पहुंची

follow on google news
follow on whatsapp