इंदौर: भाई के विवाह समारोह में पति को छोड़ घर लौट आई पत्नी, फिर लगा ली फांसी!
INDORE CRIME NEWS: इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मयूर नगर में रहने वाली मृतका चांदनी जैन की शादी कुछ ही समय पहले मोनू जैन के साथ हुई थी. फांसी लगाने से पहले चांदनी अपने पति के साथ अपने भाई के विवाह समारोह […]
ADVERTISEMENT
INDORE CRIME NEWS: इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मयूर नगर में रहने वाली मृतका चांदनी जैन की शादी कुछ ही समय पहले मोनू जैन के साथ हुई थी. फांसी लगाने से पहले चांदनी अपने पति के साथ अपने भाई के विवाह समारोह में शामिल होने अपने मायके देवास गई थी. भाई के विवाह समारोह के बाद वह अपने पति को मायके में ही छोड़कर वापस इंदौर के मयूर नगर वाले घर आ गई थी. जहां उसने बीते दिन फांसी लगा ली.
दरअसल चांदनी जैन अपने पति मोनू जैन को लेकर देवास में अपने भाई के विवाह समाराेह में पहुंची. विवाह समारोह के बाद पति मोनू जैन की गाड़ी और घर की चाबी गुम हो गई. जिसके बाद चांदनी जैन ने अपने पति से मायके में ही रुकने की बोली और खुद इंदौर के मयूर नगर वाले घर अकेले निकल आई. पुलिस अधिकारियों को दर्ज कराए गए बयानों में बताया गया है कि पति मोनू जैन ने अपने पड़ोसी को फोन कर बोला था कि उसकी पत्नी चांदनी घर वापस आ रही है और उसके पास घर की चाबी नहीं है, ऐसे में लॉक को खुलवाने में उसकी मदद कर देना. लेकिन जब पड़ोसी चांदनी के घर पर पहुंचे तो देखा घर खुला पड़ा था और अंदर कमरे में चांदनी फांसी के फंदे से लटकी थी. यह देखकर पड़ोसी घबरा गए और उन्होंने चांदनी के पति और पुलिस को सूचना दी.
पति के मोबाइल पर आया पत्नी का आत्महत्या वाला मैसेज
घटना के बाद पति मोनू जैन ने पुलिस को अपना मोबाइल दिखाकर बताया कि उसकी पत्नी चांदनी ने आत्महत्या करने से पहले एक मैसेज उसके मोबाइल पर भेजा था, जिसे वह उस समय नहीं देख पाया था. पत्नी ने आत्महत्या की वजह अपनी बीमारी को बताया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. इंदौर की आजाद नगर थाना पुलिस ने फिलहाल तो आत्महत्या का प्रकरण बनाकर मामले की जांच शुरू की है लेकिन पुलिस को इस मामले में कुछ बातें संदिग्ध भी नजर आ रही हैं. जिसके लिए पुलिस परिजनों के बयान भी ले रही है. थाना प्रभारी वीडी भारती ने बताया कि ये आत्महत्या है या कोई साजिश ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा, फिलहाल प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT