इंदौर की बेटी ने SSC की परीक्षा में हासिल की पहली रैंक, जानें प्राची ने कैसे क्रैक किया एग्जाम?

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

Indore News: इंदौर की बेटी ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. उनकी इस सफलता ने अपने परिवार के साथ ही इंदौर का नाम रोशन किया है. कर्मचारी चयन आयोग यानि कि सामान्य भाषा में कहे तो SSC के एग्जाम में प्राची त्रिपाठी 390 अंक में से 350 अंक हासिल […]

ADVERTISEMENT

Indore's daughter secured the first rank in the country in the SSC exam, read Prachi's success story
Indore's daughter secured the first rank in the country in the SSC exam, read Prachi's success story
social share
google news

Indore News: इंदौर की बेटी ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. उनकी इस सफलता ने अपने परिवार के साथ ही इंदौर का नाम रोशन किया है. कर्मचारी चयन आयोग यानि कि सामान्य भाषा में कहे तो SSC के एग्जाम में प्राची त्रिपाठी 390 अंक में से 350 अंक हासिल किए हैं. इन अंकों के साथ प्राची ने पूरे देश में पांचवी रैंक हासिल की है. वहीं अगर महिला कैटेगरी की बात की जाए तो प्राची ने देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. बेटी की कामयाबी पर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

कर्मचारी चयन आयोग के कॉमन ग्रेजुएट लेवल 2022 की परीक्षा में इस बार 16 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. जिसका रिजल्ट 13 मई को घोषित किया गया था. इस रिजल्ट में इंदौर की बेटी का जलवा कायम रहा है. इंदौर की रहने वाली प्राची ने इस परीक्षा में महिला कैटेगरी पूरे देश में टॉप किया है. तो वहीं प्राची मध्य प्रदेश की पहली ऐसी छात्रा बन गई हैं जिसने बीते 25 सालों के इतिहास में पहली बार प्रदेश से 5वीं रैंक देश में हासिल की है.

ये भी पढ़ें: दूसरी पत्नी ने पति से कहा- या तो मैं रहूंगी या तुम्हारा बेटा, फिर हुआ रूह कंपा देने वाला यह काम

यह भी पढ़ें...

SSC Exam, Prachi Tripathi, Success Story
अपने परिवार के साथ खुशी को सेलीब्रेट करती प्राची. फोटो- एमपी तक
प्राची ने 8 से 10 घंटे की मेहनत

इंदौर में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी प्राची अब जल्द ही इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन कर अपनी सेवाएं देंगी. प्राची की इस सफलता पर माता-पिता भी गर्व महसूस कर रहे हैं. पिता ने बताया कि बेटी ने दो बार पहले भी एसएससी का एग्जाम दिया था. लेकिन कुछ गलतियों के चलते वह सफल नहीं हो सकी थी. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और परिवार ने उसका पूरा सपोर्ट किया. तीसरी बार प्राची को कर्मचारी चयन आयोग की कॉमन ग्रेजुएट लेवल एग्जाम में प्राची ने भी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए लगातार 8 से 10 घंटे पढ़ाई की और परीक्षा के मॉक टेस्ट लगातार हल किये.

पूरे देश में पाया पहला स्थान
इसके अलावा प्राची ने अपने सभी विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए लगातार मेहनत की ओर नतीजा सबके सामने है, जो परीक्षा परिणाम में 390 अंक में से 350 अंक लाकर देश मे पांचवी रैंक हासिल की है. जबकि लड़कियों की कैटगरी में प्राची ने देश मे पहला स्थान हासिल किया है.

प्राची की मां एमपी पुलिस में हैं ऑफिसर
प्राची ने बताया कि बीते 2 अटेम्प्ट में परीक्षा में सफल नही हो पाई लेकिन हिम्मत नहीं हारी और फिर से एसएससी की तैयारी में जुटकर प्राची ने अन्य युवाओं को लेकर कहा कि किसी भी काम को गंभीरता से करना चाहिए, और अपने सपनों को पूरा करने में रात दिन जुटना चाहिए तब जाकर कहीं सफलता मिलती है.

ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर में जल्दी दर्शन पर विवाद, महाराष्ट्र से आई महिला ने कर दी मंदिर कर्मचारी की पिटाई

    follow on google news
    follow on whatsapp