क्या फंस गई गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की सीट? जानिए इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया का एक्जिट पोल
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Exit Poll: मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में से एक दतिया विधानसभा सीट का परिणाम 3 दिसंबर को परिणाम आएगा. लेकिन उससे पहले आए एक्जिट पोल में मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सीट फंसी हुई बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT

Datia Assembly Election Results Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में से एक दतिया विधानसभा सीट पर नरोत्तम मिश्रा यहां पर तीन बार से विधायक हैं. जहां पर चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. अब फाइनल चुनाव नतीजों से पहले एक्जिट पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिसमें दतिया सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां पर कांग्रेस के राजेंद्र भारती चुनावी मुकाबले में नरोत्तम मिश्रा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. बता दें कि इस सीट पर 17 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें दतिया में कुल 79.4% वोट पड़े थे. अब इंडिया टुडे- एक्सिस मॉय इंडिया के एक्जिट पोल (India Today-Axis My India) सीट वाइज जारी आंकड़ों में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के लिए मुकाबला कड़ा बताया जा रहा है.
एक्जिट पोल के मुताबिक, यहां के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. दोनों प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर देखी बताई जा रही है. पिछली बार भी इन दोनों नेताओं के बीच क्लोज फाइट हुई थी. टक्कर इसलिए भी हो सकता है कि क्योंकि 2018 विधानसभा चुनाव में जीत का मार्जिन भी बहुत ज्यादा नहीं था. नरोत्तम मिश्रा सिर्फ 2,656 वोटों से ही जीत सके थे. उस चुनाव में उन्हें राजेंद्र भारती चुनौती दे रहे थे.
दतिया में 20 साल से भाजपा का कब्जा
दतिया विधानसभा सीट के इतिहास के बात की जाए तो इस सीट पर 20 साल से भाजपा का कब्जा है. यानि यहां 2003 से लगातार भाजपा जीतती हुई आ रही है. दतिया विधानसभा सीट पर साल 2003 पर बीजेपी के रामदयाल प्रभाकर ने कांग्रेस के महेंद्र बौद्ध को हराया था. इसके बाद 2008 से यह सीट सामान्य हो गई. नरोत्तम मिश्रा को डबरा सीट छोड़कर दतिया आना पड़ा. इस चुनाव ने मिश्रा ने राजेंद्र भारती को 11,233 वोटों से हराया. 2013 में एक बार नरोत्तम मिश्रा ने एक बार राजेंद्र भारती को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. 2018 में नरोत्तम मिश्रा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी, लेकिन बेहद मामूली अंतर से.
बता दें कि इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया ने एक्जिट पोल ने सीट वाइज आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें बीजेपी के मंत्रियों की हालत खराब बताई गई है. वहीं वीआईपी सीटों पर टफ फाइट बताई गई है.
यह भी पढ़ें...
जानिए दतिया का राजनीतिक इतिहास
दतिया सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक ही प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होता रहा है. पिछले तीन बार से कांग्रेस के राजेंद्र भारती, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सीधा मुकाबला कर रहे हैं. हालांकि हर बार उन्हें हार ही मिली है. राजेंद्र भारती ने पहली बार गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ 2008 में चुनाव लड़ा. तब उन्होंने मायावती की पार्टी बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें 23,256 वोट मिले जबकि नरोत्तम मिश्रा ने 34,889 वोट हासिल कर बड़ी जीत हासिल की थी.
फिर 2013 में डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने 57,438 वोट हासिल कर राजेंद्र भारती (45,357) को हरा दिया. 2018 में भी यही कहानी दोहराई गई लेकिन इस बार मुकाबला बेहद कांटेदार रहा. नरोत्तम मिश्रा महज 2,600 मतों के अंतर से हार गए. इससे पहले 1990 में यह सीट बीजेपी के पास थी तो 1993 में यह कांग्रेस के पास आ गई. जबकि 1998 में यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई थी.