मालवा एक्सप्रेस बन जाती बर्निंग ट्रेन, AC कोच के नीचे लग गई आग, मची भगदड़; फिर टला बड़ा हादसा

सुमित पांडेय

Burn in Malwa Express: मालवा एक्सप्रेस में बड़ा हादसा टल गया जब इसके एसी कोच के नीचे अचानक आग लग गई थी. यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हुई, जब ट्रेन महू से जम्मूतवी कटरा की ओर जा रही थी. इंदौर और महू के बीच चलती ट्रेन के एसी कोच के नीचे से अचानक चिंगारी और धुआं उठने लगा. 

ADVERTISEMENT

malwa_express
इंदौर से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस बन जाती बर्निंग ट्रेन.
social share
google news

Malwa Express: मालवा एक्सप्रेस में बड़ा हादसा टल गया जब इसके एसी कोच के नीचे अचानक आग लग गई थी. यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हुई, जब ट्रेन महू से जम्मूतवी कटरा की ओर जा रही थी. इंदौर और महू के बीच चलती ट्रेन के एसी कोच के नीचे से अचानक चिंगारी और धुआं उठने लगा. यह देख कर यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों की तत्परता के कारण ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेन के ब्रेक चिपक गए थे, जिसकी वजह से घर्षण से चिंगारी और धुआं उठने लगे. इस कारण ट्रेन के एसी कोच के नीचे आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया था. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ब्रेक के चिपक जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसे तुरंत ठीक कर दिया गया. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो मालवा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बन सकती थी.

मध्यप्रदेश में विवादों से घिरा रहा बीजेपी का 'सदस्यता अभियान', धोखे और जबरदस्ती से सदस्य बनाने के लगे आरोप

आग पर काबू पा लिया गया और ट्रेन को फिर से चालू किया गया: पीआरओ

घटना के बाद यात्रियों ने तुरंत रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी. रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि घर्षण के कारण ट्रेन के पहिए एक कोच में चिपक गए थे, जिससे चिंगारी और धुआं उठने लगे. उन्होंने यह भी बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और इसे ठीक करने के बाद ट्रेन को फिर से चालू कर दिया गया. इस घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है. यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसी घटनाओं में आग लगने का खतरा नहीं होता, केवल धुआं उत्पन्न होता है.

यह भी पढ़ें...

इस हादसे में रेलवे कर्मचारियों की तत्परता के कारण स्थिति को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को सामान्य बताया और यात्रियों से अनुरोध किया कि वे घबराएं नहीं.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक मधु वर्मा को हार्ट अटैक, ICU में भर्ती; चुनाव में जीतू पटवारी को हराकर आए थे सुर्खियों में

    follow on google news
    follow on whatsapp