MP: सतना में रैली के दौरान सांसद गणेश सिंह फंसे, गुस्से में कर्मचारी को मार दिया थप्पड़, देखें Video
सतना में सांसद गणेश सिंह रैली के दौरान हाईड्रोलिक वाहन में फंस गए और गुस्से में आकर निगमकर्मी को थप्पड़ मार दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया.

देश भर में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इस बीच एमपी के सतना में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर निकाली गई रैली के समापन कार्यक्रम में काफी हंगामा हो गया. रैली जिला अस्पताल से शुरू होकर शहर के कई चौक-चौराहों से होती हुई सेमरिया चौक पर पहुंची, जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम खत्म होना था.
जैसे ही सांसद गणेश सिंह और उनके दो साथी हाईड्रोलिक वाहन के बकेट में सवार होकर प्रतिमा की तरफ बढ़े, उसी वक्त वाहन में तकनीकी खराबी आ गई. इसके कारण बकेट अचानक रुक गया और सांसद असहज स्थिति में फंस गए. इसी बीच गुस्से में आए सांसद ने कथित तौर पर वाहन में काम कर रहे निगमकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरी घटना कैमरे में भी कैद हो गई.
सुरक्षित उतारा गया नीचे
कुछ समय की मशक्कत के बाद सांसद और उनके साथी सुरक्षित नीचे उतरे, लेकिन इस दौरान भीड़ ने भी निगमकर्मी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सांसद की ये हरकत अब स्थानीय राजनीति और प्रशासन में चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद द्वारा कर्मचारी को चांटा मारना बताता है कि भाजपाई किस तरह से दंभ और अहंकार में हैं. यह बताता है कि भाजपा, जनता और किसी की नहीं है, सिर्फ अहंकार की है.
हालांकि, बीजपी सांसद ने यह कोई पहली बार थप्पड़ नहीं मारा है. उनके ऊपर मुंबई स्थित सिद्धी विनायक मंदिर में गार्ड को थप्पड़ मारने के आरोप लगे थे.
ये भी पढ़ें: MP: राजा रघुवंशी मर्डर केस में 5 पर आरोप तय, सोनम-राज को सजा सुनाएगा मेघालय कोर्ट












