विहिप के इस पूर्व केंद्रीय सह मंत्री ने थामा BJP का दामन, CM शिवराज ने कहा- बड़ी सफलता

रवीशपाल सिंह

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले दोनों ही पार्टियों में नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है. सोमवार को भोपाल में विश्व हिन्दू परिषद (BHP) के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री ने बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी […]

ADVERTISEMENT

mp bjp bhp cm shivraj mp election 2023 mp news
mp bjp bhp cm shivraj mp election 2023 mp news
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले दोनों ही पार्टियों में नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है. सोमवार को भोपाल में विश्व हिन्दू परिषद (BHP) के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री ने बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. भोपाल के प्रदेश कार्यालय में BHP के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री राजेश तिवारी का स्वागत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि राजेश तिवारी को भाजपा परिवार में शामिल होने पर बधाई दी.

सीएम शिवराज ने कहा पार्टी के लिए आज का दिन बड़ा सौभाग्यशाली है. सावन के पहले सोमवार को पार्टी में राजेश तिवारी के रूप में शुभ प्रवेश हुआ है. उनका लंबा सामाजिक जीवन रहा है, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगल दल में काम करने के उनके लंबे अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगी. उनके परिश्रम और प्रभाव का लाभ भाजपा को मिलेगा?

राजेश तिवारी के BJP में शमिल होने से पार्टी को मिलेगी मजबूतीः VD
BJP
के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने तिवारी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और सामाजिक क्षेत्र में लंबे समय तक काम करने वाले सामाजिक नेतृत्व के पुरोधा भाई राजेश तिवारी ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. मैं भाजपा परिवार में आपका स्वागत करता हूं. उनके आने से भाजपा के काम को और मजबूती मिलेगी. पार्टी को उनके कौशल का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

BJP ने राममंदिर निर्माण के संकल्पों को पूरा किया: राजेश तिवारी
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजेश तिवारी ने कहा कि आज मैंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ली है. मैं बाल्यकाल से स्वयंसेवक रहते हुए सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रहा हूं. अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने, उस आंदोलन से मैं बचपन से जुड़ा हुआ हूं. इस दौरान मैंने देखा कि भाजपा सरकार ने इस काम को आगे बढ़ाते हुए भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण का सपना पूरा किया है. इससे प्रभावित होकर मैं भाजपा में आया हूं. प्रदेश भाजपा सरकार की लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा सहित अन्य जनहितैषी व सर्वहारा वर्ग के लिए शुरू की गई योजनाओं ने मुझे प्रभावित किया.

ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह को बताया नंबर एक षड़यंत्रकारी, बोले- उनमें मुगलों का जींस

    follow on google news