MP News: गुटबाजी का शिकार हो रही कांग्रेस, जन आक्रोश यात्रा में ही मंच पर भिड़ पड़े नेता
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इस समय यात्राओं का दौर चल रहा है. बीजेपी जहां एक तरफ ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ तो वहीं कांग्रेस ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकाल रही है. बीजेपी की यात्रा के दौरान कई जगहों पर आम जनता का विरोध देखने को मिल रहा है. कई जगह कांग्रेस भी इस यात्रा का विरोध कर […]
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इस समय यात्राओं का दौर चल रहा है. बीजेपी जहां एक तरफ ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ तो वहीं कांग्रेस ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकाल रही है. बीजेपी की यात्रा के दौरान कई जगहों पर आम जनता का विरोध देखने को मिल रहा है. कई जगह कांग्रेस भी इस यात्रा का विरोध कर रही है, इसी बीच बुरहानपुर पहुंची जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस की गुटबाजी साफतौर पर देखने को मिली है.
दरअसल कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा खरगोन से निकलकर रात करीब 9 बजे बुरहानपुर पहुंची. यहां इकबाल चौक में सभा आयोजित की गई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई. एक अल्पसंख्यक नेता को बोलने नहीं देने पर विवाद इतना बढ़ा कि कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए. वहीं अल्पसंख्यक नेता फरीद काजी ने कहा कि मुझे समाज की बात रखने से रोका गया. कहा गया कि ‘अगर ऐसा करोगे तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी’ फरीद काजी पूर्व बुरहानपुर विधायक हमीद काजी के भतीजे हैं.
ये भी पढ़ें: परीक्षा न होने से परेशान नर्सिंग छात्रों का प्रदर्शन, कमलनाथ ने CM शिवराज को बताया ‘अपराधी’
मंच से दूर नजर आए सुरेंद्र सिंह शेरा
जन आक्रोश यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त, मप्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कांग्रेस के बुरहानपुर जिला प्रभारी कैलाश कुंडल सहित अन्य नेता मौजूद थे. जबकि निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया मंच से दूर बैठे नजर आए. कांतिलाल भूरिया की तबियत खराब होने पर वह पहले ही मंच से बिना कुछ बोले चले गए थे.
ये भी पढ़ें: आदिवासियों पर कहीं किया पेशाब तो कहीं चप्पलों से पीटा, सुरजेवाला ने CM शिवराज से मांगा इस्तीफा
CM शिवराज सिंह चौहान पर सज्जन सिंह वर्मा का हमला
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) का माहौल बन चुका है. आने वाले दिनों प्रदेश कीद 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. इन सब के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो चली है. कोई सत्ता पक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा है तो कोर्ट विपक्षियों पर आरोप जड़ रहा है. इन्हीं सब के बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना कुभकरण की है.
यह भी पढ़ें...
पूरी खबर यहां पढ़ें: MP Politics: CM शिवराज को लेकर ये क्या बोल गए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा? कुंभकरण से कर डाली तुलना