MP Weather Update: 23 दिसंबर को मध्य प्रदेश में ठंड का डबल अटैक, सुबह घना कोहरा करेगा परेशान, जानें जिलेवार कैसा रहेगा मौसम का हाल
23 दिसंबर को मध्य प्रदेश में ठंड का असर बना रहेगा और सुबह के समय घने कोहरे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं 22 दिसंबर को कई जिलों में कड़ाके की ठंड और ठंडा दिन दर्ज किया गया, जिससे पूरे प्रदेश में सर्दी की पकड़ और मजबूत होती नजर आई.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 दिसंबर 2025 यानी आज मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर बना रहेगा और सुबह के समय कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मध्य प्रदेश में फिलहाल किसी बड़े सिस्टम की वजह से बारिश के आसार नहीं हैं और ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि रात और सुबह के वक्त वातावरण में नमी और ठंडी हवाओं के कारण कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है. खासतौर पर उत्तर और मध्य हिस्सों में दृश्यता कम रहने की संभावना है, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को सतर्क रहने की जरूरत होगी.
तापमान में हल्की गिरावट दर्ज
तापमान की बात करें तो 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बीते दिनों की तुलना में ठंड का अहसास ज्यादा रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे सर्दी का असर धीरे-धीरे तेज होगा.
यह भी पढ़ें...
प्रदेश में पहले ही कुछ इलाकों में ठंडा दिन और गंभीर ठंड दिन जैसी स्थिति देखी जा चुकी है. ऐसे में 23 दिसंबर को भी सुबह और देर रात के समय ठिठुरन बनी रह सकती है.
IMD की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
कल कैसा था मौसम
22 दिसंबर की बात करें तो कल मध्य प्रदेश में ठंड ने अपना असर साफ तौर पर दिखाया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में ठंडा दिन और कहीं-कहीं गंभीर ठंडे दिन जैसी स्थिति दर्ज की गई. ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और दतिया जैसे उत्तर मध्य प्रदेश के इलाकों में सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड पड़ी. वहीं भोपाल, विदिशा, सागर, रीवा और सतना में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी घट गई. कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया, जिसके चलते दिनभर ठिठुरन बनी रही और लोगों को अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: ठंड और कोहरे की चादर में MP, 22 दिसंबर को भी सुबह-सुबह कांपाएगा मौसम, जानिए पूरे दिन का हाल










