MP Weather Update: 19 दिसंबर को भी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में शीत लहर का अलर्ट
Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में 19 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने वाला है लेकिन ठंड और शीत लहर का असर बना रहेगा. भोपाल, इंदौर और शाजापुर में शीत लहर दर्ज की गई है. कई जिलों में सुबह कोहरा छा सकता है.

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में दिसंबर की ठंड का असर अब साफ दिखने लगा है. पहाड़ी और मैदानी इलाकों से लेकर शहरों तक ठंडी हवाओं, शीत लहर और कोहरे का प्रभाव बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 19 दिसंबर को भी प्रदेश के मौसम में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं. ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन ठंड का असर बना रहेगा.
19 दिसंबर को कैसा रहेगा MP का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 19 दिसंबर को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान साफ या हल्की धुंध के साथ रहने की संभावना है. उत्तर और मध्य हिस्सों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल सकता है, जबकि दिन में हल्की धूप निकलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बावजूद सुबह-शाम ठंड लोगों को परेशान कर सकती है
शीत लहर और कोहरे का असर
पिछले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर और शाजापुर जिलों में शीत लहर का प्रभाव दर्ज किया गया है. वहीं आज ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना और छतरपुर जैसे जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. सुबह के समय विजिबिलिटी कम रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है
यह भी पढ़ें...
ठंड बढ़ी, कई जिलों में पारा लुढ़का
प्रदेश में न्यूनतम तापमान लगातार नीचे बना हुआ है. बीते 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान शहडोल जिले के कल्याणपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंदसौर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री, इंदौर और शाजापुर के गिरवर क्षेत्र में करीब 4.5 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री और पचमढ़ी में 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान करीब 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जिससे सुबह और रात में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. इंदौर, उज्जैन और आसपास के जिलों में भी रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है
दिन की धूप से हल्की राहत
दिन के समय अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है. छिंदवाड़ा में प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उज्जैन और राजगढ़ में अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री, सागर में 29.9 डिग्री और नर्मदापुरम में 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बालाघाट के मलाजखंड में अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री और सतना के चित्रकूट में 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे इन इलाकों में दिन के समय भी ठंडक बनी रही
अगले कुछ दिनों का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 से 25 दिसंबर के बीच भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम तापमान उत्तर मध्य प्रदेश में सामान्य के आसपास और दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से थोड़ा कम रह सकता है. न्यूनतम तापमान में खासतौर पर उत्तरी जिलों में ठंड का असर जारी रहने की संभावना है










