राजस्थान में सर्दी का असर तेज, 19 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम? जानिए IMD का ताजा अपडेट
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में 19 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन ठंड का असर बना रहेगा. पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्के बादल छा सकते हैं. न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है. बीकानेर संभाग में सुबह कोहरे की आशंका है.

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में दिसंबर की ठंड अब अपने असर दिखाने लगी है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहा है, लेकिन रात और सुबह के समय ठंड का अहसास तेज हुआ है. 19 दिसंबर को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सर्दी का सिलसिला जारी रहने वाला है, वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्के बादल छा सकते हैं .
19 दिसंबर को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19 से 22 दिसंबर के बीच पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, जिससे रात की ठंड में थोड़ी राहत मिल सकती है
दिन और रात के तापमान का हाल
पिछले 24 घंटों में अजमेर में अधिकतम तापमान करीब 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जयपुर में दिन का तापमान लगभग 29 डिग्री और रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. कोटा में रात का तापमान गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि बाड़मेर में दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज हुआ है
यह भी पढ़ें...
किन जिलों में ज्यादा ठंड
राज्य के पहाड़ी और उत्तरी जिलों में ठंड का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान करीब 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम तापमानों में शामिल है. फतेहपुर और नागौर जैसे इलाकों में भी रात का तापमान 4 से 5 डिग्री के बीच रहा, जिससे सुबह के समय ठिठुरन महसूस की गई
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना बनी रह सकती है. सुबह के समय विजिबिलिटी कम हो सकती है, ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. दिन में धूप निकलने से तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा
आगे क्या रहेगा मौसम का रुख
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 24 दिसंबर के बाद उत्तरी हवाओं के प्रभाव से एक बार फिर न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. यानी क्रिसमस के आसपास राजस्थान में ठंड और तेज होने की संभावना है.










