MP Weather Update: मध्य प्रदेश की हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, कई शहरों में पारा 5°C तक पहुंचेगा, जानें अपने इलाके का हाल
मध्य प्रदेश में उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे कई शहरों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड की स्थिति बन गई है. अगले कुछ दिनों तक पारा 5-8 डिग्री तक लुढ़कने का अनुमान है, खासकर ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और चंबल संभाग में ठंड ज्यादा असर दिखाएगी.

MP Weather Update: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है. उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हवाएं सक्रिय होने से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड और ज्यादा बढ़ेगी, जिससे कई जिलों में कोल्ड डे और शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है.
राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में ठंड का असर ज्यादा दिखाई देगा. अनुमान है कि इन क्षेत्रों सहित कई शहरों में रात का तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिसंबर और जनवरी में ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के साथ सीहोर, विदिशा, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडौरी, इंदौर, धार और झाबुआ में तेज ठंड पड़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान दित्वा के उत्तरी तमिलनाडु–पुडुचेरी तटों के समानांतर बढ़ने की संभावना जताई गई है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ की दो प्रमुख प्रणालियां उत्तर भारत में सक्रिय हैं, एक ऊपरी वायु चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में उत्तर हरियाणा के पास और दूसरी मध्य क्षोभमंडलीय स्तर पर द्रोणिका के रूप में. इन दोनों मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी बना हुआ है. इसी वजह से तापमान में गिरावट फिलहाल 2-3 दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें...
रविवार का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. नौगांव सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. भोपाल में शीतलहर का असर देखा गया और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज हुआ. पचमढ़ी भी 7 डिग्री के साथ ठंड से कांपता रहा.
ये भी पढ़ें:










