दुष्कर्म के आरोपी युवक को बाजार में देख युवती ने खोया आपा, कॉलर पकड़ की धुनाई, फिर ले गई थाने

उमेश रेवलिया

Khargone News: खरगोन शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ज्योति नगर पेट्रोल पंप पर उस वक्त खलबली मच गई. जब एक युवती पेट्रोल भरवाने आये युवक की कॉलर पकड़कर उसे पीटने लगी. सरे बाजार युवती ने युवक की पिटाई की तो मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई. मारपीट के बाद काॅलर पकड़कर युवक को […]

ADVERTISEMENT

Seeing the youth accused of rape in the market, the girl lost her temper, grabbed the collar and beat her, then took her to the police station
Seeing the youth accused of rape in the market, the girl lost her temper, grabbed the collar and beat her, then took her to the police station
social share
google news

Khargone News: खरगोन शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ज्योति नगर पेट्रोल पंप पर उस वक्त खलबली मच गई. जब एक युवती पेट्रोल भरवाने आये युवक की कॉलर पकड़कर उसे पीटने लगी. सरे बाजार युवती ने युवक की पिटाई की तो मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई. मारपीट के बाद काॅलर पकड़कर युवक को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए थाने लेकर पहुंची. युवक और युवती के परिजन भी थाने पहुंच गये हैंं. पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और युवती के खिलाफ युवक की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है.

खरगोन शहर में एक युवती ने एक युवक पर सरेबाजार में गुस्सा उतारा. युवक की कॉलर पकड़कर युवती मारते हुए थाने तक लाई. तमाशा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. युवक-युवती लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. 2021 में युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. कुछ समय पहले ही युवक को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दी गई है. आज जब युवक बाजार में तो दिखा तो युवती ने युवक सरेबाजार अपना गुस्सा उतारा. फिलहाल मामला खरगोन कोतवाली पहुंच गया है. 

ये भी पढ़ें: राजस्थान से पेशी पर आए पति ने पत्नी को कोर्ट के बाहर बोला- ‘तलाक तलाक तलाक’

यह भी पढ़ें...

कोतवाली में जमा हो गई भारी भीड़
इतनी अधिक संख्या में लोगों को थाने आते देख थाने की पुलिस भी चौंक गई, लेकिन पूरा मामला सामने आने पर और थाने पर हंगामा और भीड़ जमा होने के चलते पुलिस के द्वारा भीड़ को वहां से वापस भेज दिया गया. वहीं इस पूरे मामले में युवक के परिजनों का कहना है कि ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है, फिर भी लड़की ने सरेराह लडके की पिटाई की है. जबकि युवती का कहना है कि युवक उसे केस वापस लेने के लिए धमका रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिया.

कोर्ट में चल रहा केस
वर्ष 2021 में युवती ने युवक पर इंदौर में रेप का गंभीर आरोप लगाया था. प्रकरण न्यायालय में विचारधीन है, सुप्रीम कोर्ट से युवक जयेश मोर्य जमानत पर है और अपने पूर्व प्रेमी को सड़क पर सामने देखकर भड़क गई और पीटने लगी. जानकारी के मुताबिक ये दोनों पहले लिव इन मे रह थे. युवक फिलहाल जमानत पर बाहर है जिसे देख लड़की ने अपना आपा खो दिया और उसके साथ बीज बाजार मारपीट करने लगी.

ये भी पढ़ें: चुनावी मोड में CM शिवराज, सीएम हाउस में विधायकों के साथ कर रहे हैं वन-टू-वन

    follow on google news