मध्य प्रदेश में आज का मौसम, Indore, Bhopal, jabalpur IMD Weather and Rain Alert: 21 जिलों में तूफानी बारिश की चेतावनी
MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से बरगी, तवा, इंदिरासागर और ओंकारेश्वर डैम के लगभग पूरे गेट खोलने पड़े हैं.
ADVERTISEMENT

MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से कई जिलों में डैम के गेट खोलने की नौबत आ गई है. नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. भारी बारिश की वजह से बरगी, तवा, इंदिरासागर और ओंकारेश्वर डैम के लगभग पूरे गेट खोलने पड़े हैं. मध्यप्रदेश में बारिश का असर बरकरार रहने वाला है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को एमपी के 21 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश से एमपी में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को 21 जिलों में तेज बारिश हो सकती है.
इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार ये जिले हैं, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, भिंड, दतिया, ग्वालियर , शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली. इन जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है. बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान लगाया गया है.
नर्मदापुरम में तवा डैम के खुले गेट
नर्मदापुरम के सबसे बड़े डैम तवा बांध के 5 गेटो को 7-7 फिट खोल दिया गया. लगातार हो रही बारिश की वजह से इन गेटों से 56,450 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. भारी बारिश के चलते सीजन में तीसरी बार तवा बांध के गेटो को खोला गया. बैतूल, सारणी के केचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते तवा बांध का जलस्तर बढ़ा. नर्मदा के सेठानी घाट का जलस्तर 948 फिट पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें...
इन जिलों में होगी हल्की बारिश, मौसम रहेगा ठंडा
मौमस विभाग के अनुसार जिन जिलों में हल्की बारिश होगी लेकिन मौसम ठंडा बना रहेगा, वह जिले हैं रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, पन्ना, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, श्योपुर-कलां, मुरैना, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, आगर मालवा, शाजापुर, सीहोर, देवास, हरदा, बैतूल , खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर. लगातार हो रही बारिश की वजह से मध्यप्रदेश में कई नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. स्थानीय प्रशासन नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर चुका है.