CM शिवराज के सामने रोते हुए बोला जेलकर्मी- बेटी की शादी है, पर रुपये नहीं, कैसे होगी?
Ujjain News: उज्जैन में केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में हुए बहुचर्चित गबन कांड में पीड़ित जेलकर्मी सोमवार को उज्जैन आए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान से हेलीपैड पर मिलने पहुंचे, जहां पर वह मुख्यमंत्री से मिले और हाथ जोड़कर प्रार्थना की. जेल कर्मचारी ने कहा कि उनकी दो-दो बेटियां हैं और उनके पास रुपए नहीं है. उनकी […]
ADVERTISEMENT

Ujjain News: उज्जैन में केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में हुए बहुचर्चित गबन कांड में पीड़ित जेलकर्मी सोमवार को उज्जैन आए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान से हेलीपैड पर मिलने पहुंचे, जहां पर वह मुख्यमंत्री से मिले और हाथ जोड़कर प्रार्थना की. जेल कर्मचारी ने कहा कि उनकी दो-दो बेटियां हैं और उनके पास रुपए नहीं है. उनकी शादियां कैसे होगी. ऐसा कहते-कहते एक जेलकर्मी रो पड़ा और सहायता करने की गुहार लगाई. सीएम शिवराज ने आश्वासन देते हुए जेल कर्मियों से कहा कि मैं तुम्हारे साथ हूं. मैं कराऊंगा बेटी की शादी, चिंता मत करना.
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान जेल प्रहरी गणपत सूर्या ने कहा कि दिवाली के बाद उनकी बेटी की शादी है, मगर शादी के लिए जोड़े गए रुपयों का गबन (GPF) हड़प लिया गया, अब वह क्या करेंगे? इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रोओ मत, तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ है. इस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
जेलकर्मी सीएम के सामने रोने लगे, देखें वीडियो
जेलकर्मी बोला- सीएम ने आश्वासन दिया है
पीड़ित जेलकर्मी गणपत सूर्या ने बताया कि सीएम ने बोला है कि मैं शादी करवा दूंगा इस पर विचार करता हूं. मैंने उन्हें कागज दिया है. उन्होंने बोला है कि इसे देखकर विचार करता हूं. समझूंगा इसे. मैंने कहा- साहब अगर मेरी दोनों बच्चों की शादी अगर मैं नहीं करूंगा तो कौन करेगा. एक कर्मचारी आदमी, जिसके साथ धोखाधड़ी करके जीपीएफ की राशि निकाल ली गई है.
यह भी पढ़ें...
क्या है उज्जैन जेल का चर्चित गबन मामला?
बता दें कि उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में 13.50 करोड़ रुपए के GPF घोटाला हुआ था. इसे पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज के इशारे पर कर्मचारियों के लिए बने सॉफ्टवेयर का गलत इस्तेमाल कर इस घोटाले को अंजाम दिया गया. आरोपी अकाउंटेंट रिपुदमन रघुवंशी ने घोटाले से मिले रुपयों में से चार करोड़ रुपए सट्टे में लगा दिए. 80 लाख रुपए जेल के अफसर-कर्मचारी और रिश्तेदारों में बांट दिए गए.
पुलिस ने इन रुपयों की रिकवरी के लिए 50 से ज्यादा लोगों को थाने में पूछताछ के लिए बुलवाया था. वहीं, आधा दर्जन सट्टेबाजों को भी आरोपी बनाया था.