Ujjain: सावन से ऐन पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी उमेश यादव पत्नी संग भगवान महाकाल की शरण में

एमपी तक

Ujjain News: सावन शुरू होने में महज कुछ ही घंटे बचे हुये हैं. ऐसे में शिव मंदिरों में शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चला है. उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में लाखों की संख्या में कल से भक्तों की भीड़ देखी जा सकेगी, यहां फिल्मी सितारों के साथ देश की कई नामचीन […]

ADVERTISEMENT

mp, mp news, mahakal news, ujjain, mahakaleshwar
mp, mp news, mahakal news, ujjain, mahakaleshwar
social share
google news

Ujjain News: सावन शुरू होने में महज कुछ ही घंटे बचे हुये हैं. ऐसे में शिव मंदिरों में शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चला है. उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में लाखों की संख्या में कल से भक्तों की भीड़ देखी जा सकेगी, यहां फिल्मी सितारों के साथ देश की कई नामचीन हस्ती दर्शन करने पहुंच रही हैं. आज दोपहर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की हैं. जिसमें वह उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा करते नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक उमेश यादव अपनी पति के साथ महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे हैं, उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से कुछ फोटो शेयर की हैं, इस दौरान उमेश को पीले रंग का धोती कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी पिंक रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. दोनों ने यहां आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की. 

गर्भगृह में पहुंचकर की पूजा अर्चना
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव दोपहर में महाकाल मंदिर पहुंचे. यहां पहले नंदी हॉल में में मंत्रों का जप करते नजर आए,  वहीं दोपहर में होने वाली महाकाल आरती में भी शामिल हुये. मंदिर पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई. जहां उन्होंने बाबा महाकाल का जल एवं दूध से अभिषेक किया. मंदिर समिति के नियम अनुसार उन्होंने धोती व शोला पहन रखा था. यहां उमेश यादव महाकाल की भक्ती में रमे नजर आए. महाकाल मंदिर पुजारियों ने उमेश यादव को महाकाल मंदिर की पारंपरिक चुनरी भी भेंट की.

यह भी पढ़ें...

पिता की मौत के बाद दर्शन करने पहुंचे थे उमेश
उमेश यादव के पिता की मौत मार्च महीने में हुई थी, जिसके ठीक बाद उज्जैन पहुंचे थे, उस दौरान उन्होंने महाकाल बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की थी. तब उमेश महाकाल मंदिर में सुबह होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हुये थे.

ये भी पढ़ें: महाकाल के दरबार में क्रिकेटर उमेश यादव, भस्म आरती की; बोले- हर-हर महादेव

    follow on google news
    follow on whatsapp