Unique Love Story in MP: प्रेमी को लेकर भाग गई प्रेमिका, बेटी की ऐसी दबंगई देख हैरान रह गए पिता

विकास दीक्षित

Love Story: गुना में प्रेम प्रसंग से जुड़ा अनोखा मामला देखने को मिला है. प्यार की इस कहानी में लड़के ने लड़की को नहीं बल्कि एक लड़की ने लड़के को भगाकर शादी कर ली. लड़की की दबंगई को देखकर उसके परिजन भी हैरान और परेशान हैं. 

ADVERTISEMENT

गुना में एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है.
गुना में एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है.
social share
google news

Unique Love Story in MP: गुना में प्रेम प्रसंग से जुड़ा अनोखा मामला देखने को मिला है. प्यार की इस कहानी में लड़के ने लड़की को नहीं बल्कि एक लड़की ने लड़के को भगाकर शादी कर ली. लड़की की दबंगई को देखकर उसके परिजन भी हैरान और परेशान हैं. लड़की ने लड़के को भगाकर शादी कर ली तो खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. अब गुना समेत एमपी में इस अनोखे प्रेम विवाह की जमकर चर्चा हो रही है.

लड़की का नाम स्नेहा साहू (20) है जो बजरंगढ़ की निवासी है. स्नेहा की मुलाकात आकाश से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. आकाश फूल बेचता है. बात शादी तक पहुंच गई लेकिन आकाश शादी के लिए हिम्मत नहीं जुटा पाया. लेकिन स्नेहा ने आकाश को अपने साथ भागकर शादी करने के लिए तैयार कर लिया. 

स्नेहा ने आकाश को अपने साथ ले जाकर कोर्ट मैरिज कर ली उसके बाद मंदिर में भी सात फेरे ले लिये. जब ये बात परिवार वालों को पता चली तो हंगामा हो गया. विवाद से बचने के लिए दोनों पुलिस की शरण में पहुंच गए. पुलिस को अपने प्रेम विवाह की पूरी कहानी सुना दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

स्नेहा साहू ने बताया कि वो आकाश को भगाकर लाई है और उसने शादी भी कर ली है. परिवार वालों का कहना है कि सब कुछ छोड़कर वापिस घर आ जाऊं. लेकिन मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं. इसलिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पुलिस का कहना है कि स्नेहा साहू और आकाश बजरंगढ़ के निवासी हैं. दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है. दोनों ही बालिग हैं. मामला जांच में लिया है.

ये भी पढ़ें: गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा को लोकायुक्त ने दबोचा

    follow on google news
    follow on whatsapp