UP के CM योगी आदित्यनाथ ने किया महाकाल के दर्शन, अभिषेक कर मांगी ये दुआ, फिर पहुंचे इंदौर

संदीप कुलश्रेष्ठ

Ujjain News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. उज्जैन पहुंचकर उन्होंने बाबा महाकाल का गर्भ ग्रह से दर्शन कर उनका पूजन-अर्चन किया. योगी आदित्यनाथ ने महाकाल मंदिर पहुंचकर गाय के दूध, घी, दही, शहद ,शक्कर ,फल के रस से बाबा महाकाल का अभिषेक किया. योगी आदित्यनाथ ने महाकाल […]

ADVERTISEMENT

UP CM, CM Yogi Adityanath, Yogi Adityanath, Mahakal, Ujjain News
UP CM, CM Yogi Adityanath, Yogi Adityanath, Mahakal, Ujjain News
social share
google news

Ujjain News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. उज्जैन पहुंचकर उन्होंने बाबा महाकाल का गर्भ ग्रह से दर्शन कर उनका पूजन-अर्चन किया. योगी आदित्यनाथ ने महाकाल मंदिर पहुंचकर गाय के दूध, घी, दही, शहद ,शक्कर ,फल के रस से बाबा महाकाल का अभिषेक किया. योगी आदित्यनाथ ने महाकाल बाबा से उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश दोनों ही प्रदेशों में शांति और विकास की दुआ मांगी.

महाकाल का अभिषेक करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने भर्तृहरि गुफा की गौशाला से गिर नस्ल की गाय का दूध और घी स्पेशल रूप से महाकाल मंदिर पहुंचाया गया था. महाकाल मंदिर में पूजन के दौरान उनके साथ वाल्मिकी धाम के उमेश नाथ महाराज, मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन मौजूद रहे. सीएम योगी ने लगभग 30 मिनट तक महाकाल मंदिर में पूजन किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. योगी आदित्यनाथ अखिल भारतीय भेष बारह पंथ नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष भी है. भगवान महाकाल के पूजन करने के बाद में नाथ संप्रदाय के प्रमुख स्थान श्री भर्तृहरि गुफा पहुंचें. यहां 101 बटुकों द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ का मंत्र उच्चार के साथ स्वागत किया गया. ढोल नगाड़े और फूलों की वर्षा कर सीएम योगी का स्वागत किया गया.

इस दौरान पीतल का एक त्रिशूल भी भेंट किया गया. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ, राजा भर्तृहरि और गोपीचंद महाराज की तपस्या स्थल के दर्शन किए और गौशाला में जाकर गौ माता की सेवा की.

यह भी पढ़ें...

इंदौर के इन कार्यक्रमों में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ

महाकाल के दर्शन करके योगी आदित्यनाथ  इंदौर पहुंचे. देवी अहिल्या की 228वी पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजवाडा पहुंचे, देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उन्हें किया नमन, इस दौरान सांसद शंकर लालवानी विधायक आकाश विजयवर्गी व महापौर पुष्यमित्र भार्गव उनके साथ रहे इस दौरान एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में जनता राजवाड़े पर उमड़ी. इसके बाद वे नाथ मंदिर पहुंचे और यहां पर उन्होंने ध्वज स्तंभ का अनावरण किया. मंदिर कैंपस में 40 फीट ऊंचा ध्वज स्तंथ स्थापित किया गया है. इसके बाद योगी आदित्यनाथ शिवाजी वाटिका पहुंचे, जहां पर वे छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- MP: कांग्रेस नहीं देगी 3 बार चुनाव हार चुके नेताओं और उनके परिजनों को टिकट, चेलावाद भी नहीं चलेगा?

    follow on google news