MP में 19 नगरीय निकायों में 343 पार्षद चुनने के लिए मतदान शुरू
MP MUNICIPAL ELECTION 2023: मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 19 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई थी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. वोट ईवीएम मशीनों से डाले जा रहे हैं. वोटिंग के बाद मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को […]
ADVERTISEMENT

MP MUNICIPAL ELECTION 2023: मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 19 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई थी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. वोट ईवीएम मशीनों से डाले जा रहे हैं. वोटिंग के बाद मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी.
शुक्रवार को गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा, धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर, इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी निर्वाचन के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
प्रिय मतदाता भाइयों बहनों 20 जनवरी 2023 को 19 नगरीय निकायों में मतदान है और लोकतंत्र में मतदान करना हमारा पवित्र कर्तव्य है।
लोकतंत्र की विजय के लिए वोट अवश्य करें। – मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/mn6etDFIfy— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) January 19, 2023
यह भी पढ़ें...
19 नगरीय निकाय के 343 वार्ड के लिए 720 मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे हैं वोट
इन 19 नगरीय निकायों में 343 वार्ड के लिए कुल 720 मतदान केन्द्रों पर इस समय वोट डाले जा रहे हैं. कुल मतदाता 5 लाख 7 हजार 308 हैं. इनमें से पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य जेंडर के मतदाता हैं. निर्वाचन के लिए 1144 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं.
बड़वानी में सुबह से ही लग गई थीं लंबी कतारें
बड़वानी जिले की दो नगर पालिका बड़वानी एवं सेंधवा तथा 5 नगर परिषद अंजड़, राजपुर,
पलसूद, पानसेमल एवं खेतिया के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यहां पर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थी. यहां पर कुल 1 लाख 55 हजार 927 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 123 वार्ड पार्षदो का चुनाव करेंगे. इसके लिए जिले में 224 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
राघोगढ़ में सामान्य अवकाश किया है घोषित
राघोगढ़ में नगर पालिका चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सामान्य अवकाश घोषित किया है. यहां पर 24 सीटों के लिए 63 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह के इस गढ़ में चुनाव जीतने के लिए पिछले कई दिनों से बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने डेरा डाल रखा था. यहां पर 23446 पुरुष व 21660 महिलाएं वोट डालेंगी.
इनपुट: रविशपाल सिंह, पंकज शर्मा, विकास दीक्षित