Explainer: 3 दिन में 3.5 लाख रोजाना साइन-अप, क्या व्हाट्सएप को टक्कर दे पाएगा Arattai ऐप?

Arattai एक मेड-इन-इंडिया मैसेजिंग ऐप है जिसे Zoho ने बनाया है, जो अपनी प्राइवेसी और सरकार के समर्थन के चलते तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. हालांकि WhatsApp को टक्कर देने के लिए इसे तकनीकी मजबूती और बेहतर फीचर्स पर अभी और काम करना होगा.

Arattai APP
Arattai APP
social share
google news

आजकल डिजिटल इंडिया की दुनिया में एक नया नाम खूब चर्चा में है Arattai ऐप. ये एक मैसेजिंग ऐप है जिसे भारतीय टेक कंपनी Zoho ने बनाया है. खास बात ये है कि केवल तीन दिनों में इस ऐप के रोजाना साइन-अप 3,000 से बढ़कर 3.5 लाख तक पहुंच गए हैं. 

यानी मात्र तीन दिन बाद ही इसकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त उछाल आया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ये नया ऐप सच में भारत में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सप को टक्कर दे पाएगा? इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.

Arattai ऐप क्या है?

Arattai ये शब्द तमिल से लिया गया है, जिसका मतलब होता है 'हल्की-फुल्की बातचीत'. इस ऐप को जोहो कॉरपोरेशन ने साल 2021 में लॉन्च किया था, लेकिन वो उस वक्त ज्यादा चर्चा में नहीं आया था. अब अचानक ये ऐप सोशल मीडिया और सरकार की तरफ से मिले बढ़ावा की वजह से चर्चा में आ गया है. 

यह भी पढ़ें...

एक यूजर को Arattai ऐप में वो सारी चीजें मिलेंगी जो एक आधुनिक मैसेजिंग ऐप में जरूरी होती हैं. जैसे कि एक-से-एक और ग्रुप चैट, वॉयस नोट्स, फोटो और वीडियो शेयरिंग, स्टोरीज और ब्रॉडकास्ट चैनल, लेकिन इस ऐप की  सबसे खास बात ये है कि ये पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया है और इसका दावा है कि ये एक spyware-फ्री और प्राइवेसी फर्स्ट ऐप है. यानी अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो न सिर्फ आपका डेटा सुरक्षित रहेगा बल्कि इस डेटा को किसी भी मुनाफे के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

इतनी तेजी से बढ़ी लोकप्रियता का राज

Arattai ऐप वैसे तो साल 2021 से मौजूद था लेकिन पिछले तीन दिनों में अचानक ही इसके साइन-अप इतनी तेजी से कैसे बढ़े? इसका सबसे बड़ा कारण है सरकार की ओर से मिली सिफारिश. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में देश के लोगों से अपील की कि वे “स्वदेशी यानी भारत में बने डिजिटल ऐप्स” का इस्तेमाल बढ़ाएं और देशी तकनीक को बढ़ावा दें. Arattai को इस लिस्ट में टॉप पर रखा गया.

इसके बाद सोशल मीडिया पर भी Arattai की चर्चा तेजी से फैलने लगी. लोग WhatsApp के मुकाबले इसे एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प बताने लगें. Zoho के सह-संस्थापक स्रीधर वेम्बु ने ट्वीट किया कि तीन दिन में नए यूजर्स की संख्या 3,000 से 3,50,000 पर पहुंच गई है. इतना बड़ा उछाल देखकर कंपनी अब अपनी सर्वर क्षमता बढ़ाने में जुट गई है ताकि नए यूजर्स का दबाव झेल सके.

व्हाट्सएप कितना अलग है Arattai 

देखा जाए तो Arattai ऐप में ज्यादातर वही फीचर्स हैं जो व्हाट्सएप में भी होते हैं. आप टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल शेयर कर सकते हैं. ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन भी है वो भी एंड टू एंड एनक्रिप्शन के साथ. साथ ही ये ऐप डेस्कटॉप और Android TV पर भी काम करता है.

लेकिन यहां सबसे बड़ा फर्क है इसकी प्राइवेसी पॉलिसी का. Zoho ने साफ किया है कि Arattai ऐप आपके डेटा को कभी भी मुनाफे के लिए इस्तेमाल नहीं करेगा. यानी आपकी चैट और मीडिया पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. इस बात ने खासकर भारतीय यूजर्स का दिल जीत लिया है, क्योंकि आज के समय में डेटा प्राइवेसी बहुत बड़ी चिंता का विषय है.

क्या Arattai व्हाट्सएप को टक्कर दे पाएगा?

भारत में वर्तमान में व्हाटसएप के 500 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं, जो हर रोज इसे परिवार, दोस्तों, ऑफिस और बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं. हमारे जीवन में व्हाटसएप इतनी गहराई से जुड़ा है कि इसे बदलना आसान काम नहीं है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार हालांकि Arattai की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन इसे व्हाट्सएपके मुकाबले टिकाऊ और भरोसेमंद साबित करना होगा. फिलहाल Arattai चैट्स के लिए एंड टू एंड इन्क्रिप्शन पूरी तरह से उपलब्ध नहीं कराता, जबकि व्हाटसएप ने ये फीचर काफी पहले ही शुरू कर दिया था. जब तक Arattai ये सुरक्षा फीचर पूरी तरह से नहीं देता, तब तक इसे WhatsApp से इसकी तुलना नहीं की जा सकती कहना मुश्किल है.

तकनीकी चुनौतियां और आगे का रास्ता

इतनी तेजी से यूजर्स बढ़ने के कारण Arattai ऐप को कुछ तकनीकी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. नए यूजर्स को OTP में देरी, कांटेक्ट सिंकिंग में दिक्कत और कॉल फेल होने जैसी समस्याएं आ रही हैं. वहीं जोहो ने माना है कि वे कुछ दिनों में सर्वर और सिस्टम को मजबूत कर इसे ठीक करेंगे.

Zoho की योजना थी कि वे नवंबर में बड़े अपडेट और मार्केटिंग अभियान के साथ ऐप को मजबूत बनाएंगे, लेकिन इतनी तेजी से ग्रोथ ने उन्हें कुछ महीनों पहले ही पूरी ताकत लगा देने को मजबूर कर दिया है.

क्या Arattai ऐप बनेगा भारत का नया व्हाट्सएप?

Arattai ने अपनी देशी पहचान, प्राइवेसी फोकस और सरकार के समर्थन की मदद से जो सफलता हासिल की है, वो काबिल-ए-तारीफ है, लेकिन WhatsApp के इतने बड़े यूजर बेस और भरोसे को पार करना आसान नहीं होगा.

Arattai को अपनी तकनीक सुधारनी होगी, यूजर अनुभव को बेहतर बनाना होगा और एंड टू एंड एनक्रिप्शन जैसे जरूरी फीचर जल्दी लॉन्च करने होंगे. साथ ही, लगातार बढ़ते यूजर्स के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना होगा. अगर Zoho ये सब कर पाया तो Arattai न केवल WhatsApp को टक्कर दे सकता है, बल्कि भारत में मैसेजिंग ऐप की दुनिया में एक मजबूत नाम भी बना सकता है.

ये भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से कई नियमों में बदलाव जेब पर डाल सकते हैं सीधा असर, NPS, रेल टिकट, लोन समेत हो सक

    follow on google news